enewsmp.com
Home मध्य प्रदेश 14 सितंबर से होगी मध्य प्रदेश बोर्ड की पूरक परीक्षाएं....

14 सितंबर से होगी मध्य प्रदेश बोर्ड की पूरक परीक्षाएं....

इंदौर (ईन्यूज एमपी)- माध्यमिक शिक्षा मंडल की 10वीं व 12वीं बोर्ड की पूरक परीक्षाएं 14 सितंबर से शुरू होकर 22 सितंबर को खत्म होंगी। इंदौर जिले में 27 परीक्षा केंद्रों पर कक्षा 10वीं के 5624 और 12वीं के 5588 विद्यार्थी परीक्षा देंगे। माशिमं के संभागीय अधिकारी देवेंद्र सोनवानी के मुताबिक 12वीं का पेपर केवल 14 सितंबर को होगा। जबकि 15 से 22 सितंबर तक 10वीं के विद्यार्थी पूरक परीक्षा देंगे। इंदौर में बनाए गए परीक्षा केंद्रों पर कोरोना संक्रमण से बचाव के पूरे इंतजाम किए जाएंगे।

विद्यार्थियों को शारीरिक दूरी का पालन करते हुए बैठाया जाएगा प्रवेश के समय उनका तापमान नापा जाएगा और परीक्षा केंद्रों को सैनिटाइज भी करवाया जाएगा। प्रदेश में 51 जिलों में 419 केंद्रों पर परीक्षा होगी। इस वर्ष 10वीं की पूरक परीक्षा में प्रदेश के 1 लाख 37 हजार 912 और 12वीं पूरक परीक्षा में 1 लाख 21 हजार 645 विद्यार्थी शामिल होंगे। विद्यार्थी एमपीऑनलाइन से अपने प्रवेश पत्र डाउनलोड कर सकेंगे।

Share:

Leave a Comment