भिंड - लोक निर्माण विभाग के मंत्री श्री सरताज सिंह ने कहा है कि म.प्र. की सरकार अनेक योजनाओं के माध्यम से गरीबो को लाभ दिलाने की पहल अंत्योदय मेलो के माध्यम से कर रही है। इन मेलो के माध्यम से सरकार की योजनाऐं अंतिम छोर तक के हर व्यक्ति तक पहुंचाने की पहल की जा रही है। साथ ही प्रदेश में सडको का जाल बिछाया जाकर 2018 तक उनको पूरा कराने का लक्ष्य रखा गया है। वे आज जिले के मेहगांव के मण्डी प्रांगण में आयोजित अंत्योदय मेला के समारोह को संबोधित कर रहे थे। इस अवसर पर सामान्य प्रशासन राज्यमंत्री श्री लालसिंह आर्य, क्षेत्रीय सांसद डॉ भागीरथ प्रसाद, क्षेत्रीय विधायक चौधरी मुकेश सिंह चतुर्वेदी, कलेक्टर श्री इलैया राजा टी, पुलिस अधीक्षक श्री नवनीत भसीन, पीडब्ल्यूडी के चीफ इंजीनियर श्री राजीव शर्मा, नगर परिषद की अध्यक्ष श्रीमती ममता भदौरिया, मण्डी अध्यक्ष श्री देवेन्द्र नरवरिया, मण्डल अध्यक्ष श्री जगदीश शर्मा, मौ नगरीय निकाय के अध्यक्ष श्री मुकेश भारद्वाज, पार्टी पदाधिकारी श्री मायाराम शर्मा, श्री कमल शर्मा, श्री केदारनाथ वर्मा, नपा उपाध्यक्ष श्री मुरारीलाल गुर्जर, एसडीएम श्री उमा करारे, एसडीओपी श्री विमल जैन, श्री अशोक गोआडिया, सीईओ जनपद श्री अतुल सक्सैना, थाना प्रभारी श्री विनय यादव, विभिन्न विभागों के जिला, अनुभाग और विकास खण्ड स्तरीय अधिकारी, नगरीय निकाय एवं पंचायतों के पदाधिकारी, पत्रकार, गणमान्य नागरिक और शहरी एवं ग्रामीणजन भारी संख्या में उपस्थित थे। लोक निर्माण मंत्री श्री सरताज सिंह ने कहा कि मेहगांव क्षेत्र के अन्तर्गत विधायक श्री मुकेश चौधरी की मांग के अनुरूप सभी सडको को स्वीकृति देने की पहल की जावेगी। यहां की विकास की कडी में मेहगांव गोना हरदासपुरा सीसी रोड उन्नयन कार्य पूरी गुणवत्ता के साथ कराया जावेगा। जिस पर 12.20 किमी सडक निर्माण के लिए 23करोड 83लाख 16 हजार रूपए व्यय किए जावेंगे। उन्होंने कहा कि किसानों को 0 प्रतिशत दर पर व्याज देने की सुविधा सरकार उपलब्ध करा रही है। साथ ही मुख्यमंत्री श्री चौहान के नेतृत्व में कंकरीट की सडके बनाने के लिए रूपरेखा तैयार की गई है। कंकरीट सडक लम्बे अर्से तक सुविधाऐं उपलब्ध कराएगी। उन्होंने कहा कि गरीबो के लिए कई योजनाऐं संचालित की है। साथ ही प्रदेश हित में विकास को गति देने की प्रयास किए जा रहे है। मेहगांव क्षेत्र में भी विकास को आगे बढाने की पहल की जावेगी। सामान्य प्रशासन राज्यमंत्री श्री लालसिंह आर्य ने कहा कि म.प्र. और केन्द्र सरकार गांव-गांव तक विकास को आगे बढाने में जुटी हुई है। मुख्यमंत्री श्री चौहान के द्वारा गरीबो को लाभ दिलाने के लिए अंत्योदय मेलो का आयोजन किया जा रहा है। साथ ही अंतिम छोर के व्यक्ति तक योजनाऐं पहुंचाई जा रही है। उन्होंने कहा कि भिण्ड की जनता स्वावमानी है यहां के लोग देश की सीमा पर सुरक्षा की कमान संभालते हुए अपनी सेवाऐं दे रहे है। उन्होंने कहा कि बोर्ड परीक्षाओं में जिला प्रशासन द्वारा नकल रोकने की पहल की जा रही है। जिसके कारण वास्तविक छात्र ही परीक्षा में उत्तीर्ण होकर तरक्की की राह पकडेंगे। उन्होंने कहा कि आगामी शिक्षा सत्र से सभी विद्यालयों में शिक्षक पहुंचे। जिससे नकल जैसी बुराई को दूर करने में मदद मिलेगी। उन्होंने कहा कि मेहगांव और गोरमी नगरीय क्षेत्र के विकास की दिशा में अथक प्रयास किए जावेंगे। साथ ही पीने के पानी की सुविधा की पहल की जावेगी। क्षेत्रीय सांसद डॉ भागीरथ प्रसाद ने इस अवसर पर कहा कि केन्द्र और राज्य सरकार विकास की दिशा में निरंतर प्रयास कर रही है। साथ ही स्वच्छता की दिशा में अनुकरणीय पहल करते हुए शौचालय बनवाने की दिशा में कदम उठाए जा रहे है। उन्होंने कहा कि शासन द्वारा हर व्यक्ति तक योजनाऐं पहुंचें उनका लाभ अंत्योदय मेला के माध्यम से दिया जा रहा है। उन्होंने कहा कि भिण्ड कोंच रेल लाईन के लिए 1600 करोड मंजूर किए जा चुके है। साथ ही 7 मार्च को बीहडो में उन्नत खेती की दिशा में विदेशों के विद्वान ग्वालियर कृषि विश्व विद्यालय में पहुंचकर बीहडो में उन्नत खेती की दिशा में पहल करेंगे। उन्होंने कहा कि मेहगांव क्षेत्र में खेती को फायदे का धंधा बनाने के प्रयास विधायक श्री चौधरी के नेतृत्व में किए जा रहे है। साथ ही इस क्षेत्र को गति देने के प्रयासों को भी आगे बढाया जा रहा है। क्षेत्रीय विधायक चौधरी मुकेश सिंह चतुर्वेदी ने समारोह को संबोधित करते हुए कहा कि मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान की दूरदर्शी सोच के माध्यम से अनेक योजनाऐं फलीभूत हो रही है। साथ ही पंडित दीनदयाल के सपनो को साकार कराने के लिए अंत्योदय मेला के माध्यम से गरीबो तक योजनाओं का लाभ पहुंचाया जा रहा है। उन्होंने कहा कि मेहगांव क्षेत्र के अन्तर्गत इस वित्तीय वर्ष में 1 लाख 37 हजार 153 हितग्राहियों को 107 करोड 60 लाख रूपए व्यय करने का प्रावधान किया गया है। उन्होंने कहा कि आगामी बोर्ड परीक्षाओं में नकल रोकने के लिए प्रशासन का सहयोग किया जावेगा। साथ ही सख्ती से नकल रोकने की दिशा में कारगर पहल की जावेगी। उन्होंने कहा कि मेहगांव क्षेत्र के अन्तर्गत 6 करोड 15 लाख के 75 विकास,निर्माण कार्यो का लोकार्पण/शिलान्यास किया गया है। जिससे विकास के दरवाजे खुलेंगे। उन्होंने चंदूपुरा, गढपारा, बरासों सहित 12 गांवों को नियर सडक से जोडने के साथ रौन क्षेत्र के गोपी, मानगढ 12 किमी सडक के चक्कर से निजात दिलाने के लिए सडक टुकडा एवं पुलिया जोडने के अलावा खुर्द रेंवजा और गिंगरखी से मानपुरा तक पुलिया सहित सडक बनाने की मांग पीडब्ल्यूडी मंत्री श्री सरताज सिंह के समक्ष मांग रखी। इसीप्रकार मेहगांव और गोरमी नगरीय क्षेत्र की सुविधाओं और पेयजल की दिशा में नगरीय प्रशासन राज्यमंत्री श्री लालसिंह आर्य के समक्ष प्रस्ताव रखा। कलेक्टर श्री इलैया राजा टी ने इस अवसर पर कहा कि अंत्योदय मेला के माध्यम से शासन की हर योजना गरीबो तक पहुंचाने की पहल की गई है। साथ ही मुख्यमंत्री स्वरोजगार योजना, कर्मकार मण्डल, के माध्यम से हितग्राहियों को लाभान्वित करने की दिशा में सुविधा दी गई है। उन्होंने कहा कि टायलेट निर्माण के लिए एससी,एसटी लघुसीमांत कृषक, विधवा महिला, बीपीएल को 12 हजार रूपए देने का प्रावधान किया गया है। उन्होने कहा कि सोमवार को हर ग्राम पंचायत स्तर पर मैदानी अमला की उपस्थिति सुनिश्चित की गई है। साथ ही मंगलवार के दिन एसडीएम तहसीलदार के यहां पटवारियों को राजस्व संबंधी कार्य का निपटारा करने की पहल जारी है। उन्होंने कहा कि इस अंत्योदय मेला में 4 हजार 64 पात्र हितग्राहियों को 21 करोड 81 लाख से अधिक की सहायता राशि हितग्राहियों को प्रदान की गई है। अंत्योदय मेला में प्रदर्शनी एवं शिविरों का आयोजन जिले के मेहगांव विकास खण्ड मुख्यालय पर आयोजित अंत्योदय मेला में विभिन्न विभागों के माध्यम से छायाचित्र प्रदर्शनी एवं अपने-अपने विभाग से संबंधित शिविरों का आयोजन किया गया। जिसके अन्तर्गत जनसंपर्क विभाग द्वारा सूचना शिविर एवं छायाचित्र प्रदर्शनी लगाई गई। साथ ही अन्य विभागों ने भी इसीप्रकार की शिविर एवं प्रदर्शनियों का आयोजन किया गया। इस अवसर पर उत्कृष्ट विद्यालय मेहगांव के छात्रों ने स्वच्छता पर कार्यक्रम प्रस्तुत किया। साथ ही टीडीएस स्कूल की छात्राओं ने म.प्र.गायन और स्वागत गीत की प्रस्तुति दी। अंत्योदय मेला के शुभारंभ के दौरान अतिथियों ने महात्मा गांधी एवं पंडित दीनदयाल उपाध्याय के चित्र पर माल्यार्पण एवं दीप प्रज्जवलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया। स्निप योजना में लाभ दिलाने की पहल अंत्योदय मेला में अतिथियों द्वारा बाल विकास सेवा के माध्यम से संचालित की गई स्निप योजना के अन्तर्गत 40 महिलाओं के 6 माह के बच्चों को सामूहिक अन्न प्रासन दिया गया। साथ ही खीर खिलाकर उपरी आहार की शुरूआत की। इस दौरान माताओं को उपहार स्वरूप टिपन, चम्मच भी प्रदान किए।