enewsmp.com
Home खेल एशिया कप - भारत की 5 विकेट से जीत, पाकिस्तान फिर हरा,

एशिया कप - भारत की 5 विकेट से जीत, पाकिस्तान फिर हरा,

नई दिल्ली - एशिया कप के चौथे मैच में भारत का मुकाबला पाकिस्तान से . टीम इंडिया ने इस मैच में पाकिस्तान को लगातार झटके दिए. भारतीय गेंदबाजों ने जबरदस्त गेंदबाजी करते हुए पाकिस्तान की पारी को संभलने का एक भी मौका नहीं दिया और उन्हें 83 रनों पर समेट दिया. जवाब में खेलने उतरी पाकिस्तान के लिए मोहम्मद आमिर ने पेस बॉलिंग का बेहतरीन नमूना पेश करते हुए आठ रनों पर ही टीम इंडिया के तीन विकेट गिरा दिए. हालांकि इसके बाद युवराज सिंह और विराट कोहली ने अच्छी बैटिंग करते हुए टीम इंडिया को जीत के बेहद करीब पहुंचाया. पंद्रहवें ओवर में मोहम्मद समी ने कोहली और पंड्या के विकेट झटककर पाकिस्तान को वापसी की आस दिखाई लेकिन तब तक बहुत देर हो चुकी थी। भारत की तरफ से सर्वाधिक 49 रन कोहली बनाकर आउट हुए

Share:

Leave a Comment