भोपाल - राज्यपाल श्री राम नरेश यादव ने स्वतंत्रता संग्राम सेनानी स्वर्गीय श्री चन्द्रशेखर आजाद की पुण्य तिथि पर श्रद्धासुमन अर्पित कर उनका पुण्य स्मरण किया है। राज्यपाल श्री यादव ने कहा है कि स्वर्गीय चन्द्रशेखर आजाद महान देशभक्त थे। वे क्रांतिकारी पण्डित राम प्रसाद बिस्मिल और सहैरदार भगत सिंह के साथी थे। राज्यपाल ने कहा है कि चन्द्रशेखर आज़ाद ने वीरता की नई परिभाषा लिखी थी। उनके बलिदान के बाद उनके द्वारा प्रारम्भ किया गया आन्दोलन और तेज हो गया, उनसे प्रेरणा लेकर हजारों युवक स्वतन्त्रता आन्दोलन में शामिल हुए। राज्यपाल श्री यादव ने युवाओं से स्वर्गीय आजाद के व्यक्तित्व और कृतित्व से प्रेरणा लेकर देश के विकास में सक्रिय भूमिका निभाने का आव्हान किया।