भोपाल - गृह एवं जेल मंत्री श्री बाबूलाल गौर ने गुफा मंदिर में महाशिवरात्रि मेला की तैयारियों का जायजा लिया। उन्होंने कहा कि श्रद्धालुओं की सुविधा का ध्यान रखा जाये। इस दौरान महंत श्री चन्द्रमादास त्यागी और संबंधित अधिकारी मौजूद थे। गौर ने कहा कि सफाई, पेयजल बिजली और सुरक्षा के बेहतर इंतजाम किये जाये। उन्होंने कहा कि मुख्य द्वार पर जूते-चप्पल रखने के लिए शेल्फ रखी जाये। श्री गौर ने व्यवस्था में लगे कार्यकर्ताओं को चिन्हित कर उन्हें अधिकृत चिन्ह देने को कहा। गृह मंत्री ने पार्किंग की समुचित व्यवस्था कर बेरीकेटिंग भी की जाये। उन्होंने 108 एम्बुलेंस और डायल 100 की मौजूदगी भी रखने को कहा।