enewsmp.com
Home मध्य प्रदेश उद्यानिकी एवं मत्स्य पालन को प्रोत्साहन देने कलेक्टर ने दिये निर्देश

उद्यानिकी एवं मत्स्य पालन को प्रोत्साहन देने कलेक्टर ने दिये निर्देश

बालाघाट - कलेक्टर श्री भरत यादव की अध्यक्षता में 23 फरवरी को कृषि, उद्यानिकी तथा मत्स्य विभाग के अधिकारियों के साथ ही जागरूक किसानों की बैठक का आयोजन किया गया था। इस बैठक में जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री विजय दत्ता भी उपस्थित थे। बैठक में जिले में उद्यानिकी एवं मत्स्य पालन को बढ़ावा देने के बारे में विस्तार से चर्चा की गई।
बैठक में जिले के सभी 10 विकासखंडों में उद्यानिकी फसलों को बढ़ावा देने के सुझाव दिये गये। बैठक में उद्यान विभाग के अधिकरियों से कहा गया कि जहां पर जिस फसल के निए अनुकूल वातावरण एवं संभावनाएं विद्यमान हैं, वहां पर उसी फसल के लिए कार्ययोजना बनायें। जिले के सभी 10 विकासखंडों में उद्यानिकी के प्लान बनाकर फलोद्यान लगाने का सुझाव दिया गया। उद्यानिकी के प्रदर्शन खेती के लिए जिले के प्रत्येक विकासखंड में 5-5 हेक्टेयर भूमि का चयन करने के निर्देश दिये। उद्यानिकी को स्वरोजगार योजनाओं से जोड़ने का सुझाव दिये। बैठक में बिरसा और गढ़ी में लीची की खेती के लिए अच्छी संभावना बताई गई। जबकि अन्य विकासखंडों में आम, अमरूद, सीताफल और केले के उद्यान की संभावनाएं बताई गई।
बैठक में कटंगी, लालबर्रा, खैरलांजी, लांजी, किरनापुर में गन्ने की खेती को प्रोत्साहन देने का सुझाव दिया गया। मीनाक्षी तालाबों की मेढ़ों पर टीक तथा अन्य वृक्ष लगाने के सुझाव दिये गये। इसके साथ ही उद्यानिकी समिति बनाने कहा गया। कृषकों को आवासीय ट्रेनिंग देने के भी सुझाव दिये गये। फसलों का वास्तविक रकबा राजस्व रिकार्ड में दर्ज कराने के निर्देश दिये गये। बैंकों के पास लंबित प्रकरणों को टास्कफोर्स की बैठक में रखने कहा गया है। बैठक में जिले के जागरूक कृषकों ने भी अपने अनुभव बताये।

Share:

Leave a Comment