भोपाल(ईन्यूज एमपी)-विधानसभा के पूर्व नेता प्रतिपक्ष अजय सिंह ने कहा है कि भाजपा के टाइगर मुख्यमंत्री 5 दिन बाद भी विभागों का वितरण नहीं कर पाये। उन्होंने कहा कि सौदेबाजी से बनाई गई सरकार के सामने टाइगर की हालत भीगी बिल्ली के समान हो गई है। पूर्व नेता प्रतिपक्ष श्री सिंह ने कहा कि मध्यप्रदेश का दुर्भाग्य है कि उससे पहले दो माह तक एक भी मंत्री नहीं मिला। तीन माह बाद बमुश्किल हुए मंत्रिमंडल का विस्तार के बाद अब पांच दिन से हमारे टाइगर दर दर भटक रहे हैं लेकिन मंत्रियों के विभागों का बंटवारा नहीं कर पा रहे हैं। श्री सिंह ने कहा कि दो दिन तक दिल्ली में दर दर भटकने के बाद भी विभागों के वितरण का फैसला न हो पाना शर्मनाक है। मध्यप्रदेश के इतिहास में पहली बार हुआ है कि मंत्रिमंडल गठन से लेकर विभागों के वितरण में सौदेबाजी चल रही है।