ग्वालियर (ईन्यूज एमपी)- पूर्व विधायक मुन्नालाल गोयल पर सिरौल थाना कैंपस में भीड़ ने मंगलवार की सुबह पथराव कर दिया। पत्थरबाजी में मुन्नालाल का सिर फूट गया। इस दौरान हमलावरों ने गाड़ी के कांच भी फोड़ दिए। पूर्व विधायक के सिर में चार टांके आए हैं। सिरौल स्थित जाटव मोहल्ले में अनुसूचित जाति वर्ग के पारस जौहरी की निर्ममता से हुई हत्या के बाद आक्रोशित समाज के लोग शव रखकर हत्यारों की गिरफ्तारी की मांग को लेकर सिरौल थाना घेरकर बैठे थे। पूर्व विधायक भी युवक की हत्या पर संवेदनाएं व्यक्त करने के लिए वहां गए थे। मुन्नालाल गोयल के गाड़ी से उतरते ही भीड़ में से कुछ लोगों ने उन पर पथराव कर दिया। ग्वालियर पूर्व विधानसभा से कांग्रेस के टिकट पर जीते मुन्नालाल गोयल पूर्व केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया के साथ कांग्रेस छोड़कर भाजपा में शामिल हुए हैं। घटना के समय पूर्व विधायक का गनर नहीं था। पूर्व विधायक ने कहा कि मैं एफआइआर दर्ज नहीं कराऊंगा, फैसला जनता के ऊपर छोड़ता हूं। पूर्व विधायक का आरोप है कि उन पर हमला आक्रोशित भीड़ ने नहीं किया है। भीड़ में शामिल 4-5 लोगों ने उनके सिर को लक्ष्य बना कर पथराव किया है। यह कांग्रेस की साजिश है। पूर्व विधायक ने यह आरोप सांसद विवेक नारायण शेजवलकर, पूर्व मंत्री गौरीशंकर बिसेन व भाजपा जिलाध्यक्ष कमल माखीजानी की मौजूदगी में लगाया है।