भोपाल - जनसम्पर्क, ऊर्जा, नवीन एवं नवकरणीय ऊर्जा एवं खनिज साधन मंत्री श्री राजेन्द्र शुक्ल ने अमर शहीद लांस नायक हनुमनथप्पा के निधन पर शोक व्यक्त किया है। श्री शुक्ल ने अपने शोक संदेश में कहा कि देश ने एक जाँबाज जवान खो दिया है। उन्होंने कहा कि जिंदगी और मौत से मुकाबला करने वाले लांस नायक हनुमनथप्पा की गिनती वीर सपूत में होगी। जनसंपर्क मंत्री श्री शुक्ल ने दिवंगत आत्मा की शांति और शोक संतप्त परिवार को यह गहन दु:ख सहन करने की शक्ति देने की ईश्वर से प्रार्थना की है।