enewsmp.com
Home मध्य प्रदेश सीमावर्ती जिलो की सीमा पर विशेष निगरानी रखी जायें - एस.एस.बंसल

सीमावर्ती जिलो की सीमा पर विशेष निगरानी रखी जायें - एस.एस.बंसल


सतना - संयुक्त मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी भोपाल एस.एस.बंसल ने कहा कि विधानसभा उप निर्वाचन मैहर 2016 संदर्भ में मैहर और सतना जिले से लगी हुई सीमा के जिलो में भी चुनाव के दौरान विशेष निगरानी रखी जाये। सीमावर्ती जिलो से सतना जिले में प्रवेश करने की वाली सड़को पर चेकपोस्ट नांके लगाकर ट्रांसपोर्ट तथा अन्य परिवहन के साधनो में अवैध शराब तथा नगदी एवं अन्य सामग्री के आवक जावक पर कड़ी निगाह रखी जाये। उन्होने कहा कि 11 फरवरी से मतदान समाप्ति 13 तारीख तक पुलिस के चेक बैरियर भी लगाये जाये। इसके अलावा सीमावर्ती जिले के कस्बो में होटल लॉज में रूकने और ठहरने वाले लोगो के संबंध में भी आवश्यक जॉच पडताल की जाये। संयुक्त मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी श्री बंसल ने गुरूवार को मैहर में विधानसभा उप निर्वाचन 2016 की तैयारियो के समीक्षा के संबंध में सीमावर्ती जिले रीवा सीधी उमरिया कटनी पन्ना शहडोल कर्वी के जिला प्रशासन और पुलिस तथा आबकारी अधिकारी और सतना जिले के चुनाव कार्य में संबंद्ध नोडल अधिकारियो की बैठक लेकर अब तक की गई कार्यवाहियो की जानकारी ली। इस मौके पर जिला निर्वाचन अधिकारी एवं कलेक्टर संतोष मिश्र, भारत निर्वाचन आयोग द्वारा नियुक्त प्रेक्षक शशि रंजन प्रसाद सिंह, व्यय प्रेक्षक बी.एस.मुण्डेरिया, पुलिस अधीक्षक मिथलेश शुक्ला, उप जिला निर्वाचन अधिकारी मूलचन्द्र वर्मा, रिटर्निंग आफीसर सुरेश अग्रवाल, एडिशनल एस.पी.रामेश्वर यादव, एस.डी.ओ.पी. बी.डी.पाण्डेय भी उपस्थित थे।
संयुक्त मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी ने सतना जिले के विधानसभा उप निर्वाचन के लिये गठित 21 प्रकोष्ठ के नोडल अधिकारियो से चर्चा कर अब तक की गई तैयारियो की जानकारी ली। इस मौके पर उन्होने विधानसभा मैहर के उप निर्वाचन के लिये की गई सभी आवश्यक व्यवस्थाओ और तैयारियो के लिये जिला निर्वाचन अधिकारी संतोष मिश्र तथा सम्पूर्ण अमले को धन्यवाद ज्ञापित करते हुये कहा कि विधानसभा क्षेत्र में स्वतंत्र और निष्पक्ष चुनाव कराने के लिये सभी आवश्यक व्यवस्थायें सुनिश्चित की गई है। चुनाव कार्य में मतदाता सूची की शुद्धता सबसे महत्वपूर्ण कार्य होता है और यह प्रसन्नता की बात है कि सतना जिले में लगभग सभी पात्र मतदाता के नाम मतदाता सूची में शामिल है। उन्होने कहा कि मतदान के लिये मतदान केन्द्रो की व्यवस्था एवं चुनाव प्रचार के पूर्व ही जारी प्रतिबंधात्मक आदेशो के अनुपालन से जिले में शांतिपूर्ण स्वतंत्र और निष्पक्ष मतदान करने का माहौल बना हुआ है। उन्होने कहा कि चुनाव संबंधी शिकायतो पर विशेष ध्यान रखे और इनका तत्काल निराकरण सुनिश्चित करे। जिला निर्वाचन अधिकारी एवं कलेक्टर संतोष मिश्र ने मैहर विधानसभा से लगे हुये कटनी उमरिया और पन्ना जिलो से अपनी अपेक्षाये बताते हुये कहा कि 11 फरवरी अर्थात मतदान समाप्ति के 48 घण्टे पूर्व का समय हमारे लिये अत्यंत महत्वपूर्ण होगा। इसलिये सीमावर्ती जिलो में आबकारी विभाग तथा पुलिस सक्रियता से बार्डर पर नजर रखे और बदमाश तथा असामाजिक तत्वो जिला बदर के लोग सीमा में प्रवेश नही करें ऐसी व्यवस्था सुनिश्चित की जाये। पुलिस अधीक्षक मिथलेश शुक्ला ने बताया कि मैहर विधानसभा में प्रवेश करने वाले मार्गो में 30 से 32 नांके चिन्हित किये गये है जिन पर सघन निगरानी की जायेगी। मुख्य कार्यपालन अधिकारी और स्वीप अध्यक्ष संदीप शर्मा ने विधानसभा में मतदान प्रतिशत बढाने किये जा रहे मतदाता जागरूकता के प्रयासो की जानकारी दी।

Share:

Leave a Comment