enewsmp.com
Home मध्य प्रदेश केन्द्रीय जेल में लगा विधिक साक्षरता शिविर

केन्द्रीय जेल में लगा विधिक साक्षरता शिविर


बड़वानी - जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के सचिव एवं न्यायाधीश श्री संजय गुप्ता ने केन्द्रीय जेल बड़वानी में लगे विधिक साक्षरता शिविर के दौरान बंदियो को उनके अधिकार, जेल में मिलने वाली सुविधाओ के बारे में विस्तार से बताया। साथ ही यह भी बताया कि जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के माध्यम से जेल में निरूद्ध बंदी भी निःशुल्क कानूनी सहायता प्राप्त कर सकता है। इसके लिये जिला विधिक सेवा प्राधिकरण द्वारा जेल में भी विधिक सहायता शिविरो का आयोजन इसी लिये किया जाता है कि बंदी सरलता से अपनी बात, आवेदन सीधे न्यायाधीश को दे सके।
शिविर के दौरान न्यायाधीश श्री गुप्ता ने 2 बंदियो विधिक सहायता तथा 8 बंदियो की समस्याओ का समाधान किया। इस दौरान श्री गुप्ता ने बंदियो को विस्तार से बताया कि वे किस प्रकार निःशुल्क मिलने वाली अधिवक्ता सुविधा का लाभ प्राप्त करते हुये न्यायालय में अपना पक्ष प्रस्तुत कर सकते है।
शिविर के दौरान जिला विधिक सहायता अधिकारी कुमारी अंकिता प्लास, जेल अधीक्षक श्री नरेन्द्रसिंह ठाकुर, उप जेल अधीक्षक एसबी शरण, पेरालीगल वालेंटियर श्रीमती अनिता चोयल, श्री नरसिंह माली उपस्थित थे।

Share:

Leave a Comment