खण्डवा - मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान ने आज वीडियों कान्फ्रेंसिंग के माध्यम से समाधान ऑनलाइन कार्यक्रम में खण्डवा के साथ-साथ उज्जैन, आगर मालवा, भोपाल, शिवपुरी व धार जिलों के नागरिकों की समस्यायें सुनी तथा उनका मौके पर ही निराकरण कराया। इसीक्रम में मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान ने खण्डवा निवासी स्वाति गुप्ता की मूक बधिर पुत्री कुमारी चेरी के उपचार के लिए समय पर सहायता स्वीकृत न करने तथा कार्य में लापरवाही बरतना पाया जाने पर संयुक्त संचालक स्वास्थ्य इंदौर संभाग डॉ. शरद पंडित को तत्काल निलंबित करने के निर्देश दिये। बालिका चेरी की मॉं स्वाति ने मुख्यमंत्री श्री चौहान को कलेक्ट्रेट के एनआईसी के वीडियों कान्फ्रेंसिंग कक्ष में वीडियों कान्फ्रेंसिंग के माध्यम से बताया कि बालिका के उपचार पर वह अब तक लगभग 15 लाख रूपये व्यय कर चुकी है, उसे मुख्यमंत्री बाल श्रवण योजना के तहत सहायता मिलना चाहिये थी लेकिन संयुक्त संचालक स्वास्थ्य कार्यालय इंदौर द्वारा लापरवाही बरतने पर उसने अपने व्यय पर बालिका का ऑपरेशन मुम्बई के कम्बालाहिल हॉस्पिटल में करा लिया है, क्योंकि विशेषज्ञ चिकित्सकों द्वारा यह ऑपरेशन तत्काल कराने की सलाह दी गई थी। मुख्यमंत्री श्री चौहान ने ऑपरेशन पर हुये समस्त व्यय का भुगतान स्वाति को करवाने के निर्देश प्रमुख सचिव स्वास्थ्य को दिये। वीडियों कान्फ्रेंसिंग के दौरान कलेक्ट्रेट में कलेक्टर डॉ. एम.के.अग्रवाल के साथ पुलिस अधीक्षक डॉ. महेन्द्र सिंह सिकरवार, जिला पंचायत के सीईओ श्री अमित तोमर, अपर कलेक्टर श्री अनुराग सक्सेना सहित जिले के विभिन्न अधिकारी भी मौजूद थे। मुख्यमंत्री श्री चौहान ने आवेदिका स्वाति से कहा कि प्रदेश सरकार उनके साथ है और बच्ची का पूरा ईलाज कराया जायेगा।