शिवपुरी - राजीव गांधी खेल अभियान योजनांतर्गत राष्ट्रीय ग्रामीण जूडो प्रतियोगिता में कु. अंतिम यादव ने रजत पदक जीतकर शिवपुरी जिले का नाम रोशन किया। खेल और युवा कल्याण विभाग के जूडो प्रशिक्षक श्री शिशुपाल सिंह रघुवंशी के नेतृत्व में शिवपुरी जिले के 03 खिलाड़ियों कु0 अंतिम यादव, शैलेन्द्र परिहार, अमन सिंह ने म.प्र. का प्रतिनिधित्व करते हुए दल में शामिल होकर बहुत शानदार प्रदर्शन किया। जिला खेल अधिकारी श्री जमील अहमद और सभी वरिष्ठ खिलाड़ियों ने पदक प्राप्त खिलाड़ी कु. अंतिम यादव और साथी खिलाड़ियों को बधाई दी। उल्लेखनीय है कि राष्ट्रीय ग्रामीण जूडो प्रतियोगिता 27 से 30 जनवरी 2016 तक पांडेचेरी में आयोजित हुई।