हरदा - सामाजिक न्याय एवं निःशक्तजन कल्याण विभाग की ओर से जनपद पंचायत परिसर हरदा में निःशक्तजन विवाह परिचय सम्मेलन आज आयोजित किया गया। सामाजिक न्याय एवं निःशक्तजन कल्याण विभाग के उपसंचालक श्री संजय गहरवाल ने बताया कि यहां 34 निःशक्तजनों का पंजीयन किया गया। परिचय सम्मेलन में 3 विवाह योग्य निःशक्तजनों का रिश्ता तय हुआ। उन्होने बताया कि 4 फरवरी को टिमरनी एवं 5 फरवरी को खिरकिया जनपद पंचायत परिसर में निःशक्तजन विवाह परिचय सम्मेलन आयोजित किया गया है।