रीवा - जिले के नईगढी तहसील के पटवारी प्रकाश नरायण उपाध्याय हल्का क्रं 40 बहुती द्वारा सूखा राहत मे व्यापक भ्रस्टाचार करने की सिकायत लेकर हटवा भूधर के ग्रामीणो ने जनसुनवाई मे एसडीएम आईएएस एस कृष्ण चैतन्य के सामने दर्ज कराई सिकायत !जिसमे नईगढी तहसीलदार करेगे पटबारी के कृत्यो की जाच !दोषी पाये जाने पर होगी कार्यवाही ,एसडीएम ने दिये शिकायत कर्ताओ को अश्वासन !