भोपाल - श्री शिवराज सिंह चौहान ने सीधी के जिला अस्पताल में 25 लाख की लागत की डायलिसिस मशीन का लोकार्पण किया। श्री चौहान ने कहा कि इससे सीधी जिले की जनता को डायलिसिस करवाने अब जिले से बाहर नहीं जाना पड़ेगा। मुख्यमंत्री श्री चौहान ने इस मौके पर विशेष महिला क्लीनिक 'रोशनी' का भी शुभारंभ किया। क्लीनिक में महिलाओं को एनीमिया, ह्रदय रोग, डायबिटीज, ब्लड-प्रेशर, यौनजनित रोग, माहवारी से संबंधित समस्याएँ, बाँछपन, सर्वाइकल यूट्राइन केंसर आदि रोगों का इलाज होगा। क्लीनिक में महिलाओं के सीबीपी यूरिन, माइक्रोस्कोपिक कल्चर, लिपिड प्रोफाइल, ब्लड-शुगर, बीडीआरएल रीनल फंक्शन टेस्ट, एचआईवी लीवर फंक्शन टेस्ट, थॉयराइड और सोनोग्राफी की जाँच नि:शुल्क की जायेगी। इस मौके पर सांसद श्रीमती रीति पाठक, विधायक श्री केदारनाथ शुक्ल सहित जन-प्रतिनिधि उपस्थित थे।