enewsmp.com
Home मध्य प्रदेश 30 को किसान संघ मनगवां तहसील का घेराव करेगा

30 को किसान संघ मनगवां तहसील का घेराव करेगा



रीवा - कल भारतीय किसान संघ के आव्हान मे 30 जनवरी को मनगवाँ तहसील का घेराव किया जायेगा भारतीय किसान संघ मनगवाँ इकाई के अध्यक्ष एडवोकेट बृजभूषण मिश्रा ने जारी बयान मे कहा है की सरकार के द्वारा किसानों के साथ किये जा रहे अन्याय सूखा राहत के नाम पर राजस्व अधिकारियों के फर्जी वाड़े सहित किसान मजदूरों के विभिन्न मुद्दों को लेकर मनगवाँ तहसील घेर कर विरोध किया जायेगा साथ ही राज्य सरकार के नाम ज्ञापन सौपा जाएगा

Share:

Leave a Comment