दमोह - जो लोग पीड़ितों की मदद करते हैं, उनकी सेवा करते हैं, उन्हें खुली आँखों से तत्काल भले ही लाभ ना दिखे लेकिन दूरगामी लाभ उन्हें जरूर मिलता है, और समाज के साथ नई पीढ़ी को इस मंत्र का आत्मसात करना चाहिये। उक्ताशय के विचार प्रदेश के वित्त, जलसंसाधन, वाणिज्यिक कर, योजना, आर्थिक एवं सांख्यिकी मंत्री जयंत कुमार मलैया ने स्वतंत्रता संग्राम सैनानी श्री पी.डी.शैलार स्मृति न्यास के सम्मान समारोह को सम्बोधित करते हुये व्यक्त किये। इस मौके पर वित्त मंत्री श्री मलैया ने कहा सरकार और जिम्मेदार लोगों का दायित्व तो इस तरह के कार्य करना है ही लेकिन समाज की भी जवाबदारी बनती है कि वे पीड़ितों की मदद करें। उन्होंने न्यास द्वारा चलाई जा रही गतिविधियों की सराहना करते हुये आव्हान किया कि ये क्रम जारी रहे और इस मिशन से और लोग भी जुड़ें। उल्लेखनीय है न्यास ने अपने 26 वें वर्ष में प्रतिभा सम्मान समारोह एवं पुरूस्कार वितरण समारोह का आयोजन स्थानीय जिला चिकित्सालय परिसर में किया था। समारोह को सम्बोधित करते हुये राष्ट्रीय महिला आयोग की पूर्व सदस्य एवं ओजस्वनी संस्थान की चेयर पर्सन डॉ. सुधा मलैया ने कहा की प्रतिभा का सम्मान होना चाहिये और प्रति वर्ष शैलार न्यास शहर की विभिन्न क्षेत्र की प्रतिभाओं को सम्मानित कर उत्कृष्ठ कार्य करता है। उन्होंने कहा इस मंच से सम्मानित होने वाली प्रतिभाएं देश दुनिया में दमोह को गौरवान्वित कर रही हैं। समारोह को नगर पालिका अध्यक्ष मालती असाटी एवं अजय टण्डन ने सम्बोधित करते हुये न्यास के कार्याे की सराहना की और हर पल इस मुहिम में शामिल होने का संकल्प भी लिया। समारोह का संचालन ट्रस्ट के ट्रस्टी महेन्द्र दुबे ने और आभार न्यासी कैलाश शैलार ने व्यक्त किया। वरिष्ठ नागरिक सम्मान से नवाजे गये समारोह में परम्परा अनुसार इस वर्ष वरिष्ठ नागरिक सम्मन से जानी मानी महिला नेत्री शिक्षाविद् और समाज के विभिन्न क्षेत्रों में अपना योगदान देने वाली डॉ. सुधा मलैया और जिले के चिरपरिचित चिकित्सक डॉ. रमेश बजाज को सम्मानित किया गया। वित्त मंत्री जयंत मलैया ने डॉ. बजाज का सम्मान करते हुये हर्ष जताया और आशा व्यक्त की की डॉ. बजाज से प्रेरणा लेकर और अन्य लोग भी सकारात्मक गतिविधियों से जुड़ेगे। नेत्रदान संकल्प पत्र सौंपे न्यास के आयोजन के दौरान पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी बाजपेयी के जन्म दिवस से शुरू किये गये नेत्रदान संकल्प जिला चिकित्सालय के पहले दानदाता सिंघई रघुवर प्रसाद जी की स्मृति में शुरू किये गये इस अभियान में एक हजार से ज्यादा लोगों ने नेत्रदान करने का संकल्प पत्र भरा है। जिसे इस अभियान के प्रमुख अटल राजेन्द्र जैन, डॉ. अनिल चौधरी, लक्ष्मीकांत तिवारी, कैलाश शैलार, प्रभात सेठ सहित तमाम लोगों ने सरकारी रिकार्ड में शामिल करने के लिये वित्त मंत्री जयंत मलैया को सौंपा।