इन्दौर - इंदौर जिले में आज खुशनुमा वातावरण के बीच गर्मजोशी के साथ राष्ट्रीय पर्व गणतंत्र दिवस मनाया गया। सम्पूर्ण गरिमा, हर्षोल्लास और उत्साह के साथ आयोजित मुख्य समारोह में प्रदेश के उच्च शिक्षा, तकनीकी शिक्षा एवं कौशल विकास मंत्री श्री उमाशंकर गुप्ता ने ध्वजारोहण किया और परेड की सलामी ली। नेहरू स्टेडियम में आयोजित इस समारोह में स्कूली बच्चों ने शारीरिक व्यायाम सहित अन्य रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किये। इस अवसर पर विभिन्न शासकीय विभागों द्वारा नयनाभिराम झांकियां भी निकाली गयी। समारोह में मुख्यमंत्री श्री शिवराजसिंह चौहान के प्रदेश की जनता के नाम संदेश का वाचन भी श्री गुप्ता ने किया। अभूतपूर्व उत्साह के बीच 21 प्लाटूनों ने प्रस्तुत की आकर्षक परेड गणतंत्र दिवस समारोह के दौरान आज अभूतपूर्व उत्साह का माहौल था। समारोह में 21 प्लाटूनों ने गर्मजोशी से आकर्षक परेड प्रस्तुत की। श्री गुप्ता ने ध्वजारोहण के पश्चात खुली जीप से परेड का निरीक्षण किया। इस दौरान उनके साथ कलेक्टर श्री पी.नरहरि और डी.आई.जी. श्री संतोष कुमार सिंह भी थे। परेड के दौरान सशस्त्र दलों द्वारा हर्ष फायर किये गये तथा गणतंत्र दिवस अमर रहे के नारे से आसमान गुंजायमान हो गया। समारोह में 21 दलों ने आकर्षक परेड प्रस्तुत की जिनमें प्रमुख रूप से सीमा सुरक्षा बल, 15 वीं वाहिनी विशेष सशस्त्र बल, जिला पुलिस महिला एवं पुरूष दल, डिस्ट्रिक्ट होमगार्ड, यातायात पुलिस, फायर ब्रिगेड, आर.आय.ग्रुप, एन.सी.सी. सीनियर बालक एवं बालिका, एनसीसी जूनियर बालक बालिका वर्ग, स्काउट-गाईड, रेडक्रास, सिविल डिफेंस आदि दल शामिल हैं। समारोह में बी.एस.एफ, पुलिस तथा होमगार्ड के बैण्ड की सुमधुर धुन पर कदम से कदम मिलाकर आकर्षक मार्चपास्ट किया गया। इस वर्ष महिलाओं के शौर्या दल ने भी परेड में हिस्सा लिया। परेड का नेतृत्व आईपीएस श्री नगेन्द्रसिंह तथा सुश्री आरती कतिजा ने किया । सर्वश्रेष्ठ परेड का पुरस्कार समारोह के दौरान उत्कृष्ट प्रदर्शन पर प्लाटूनों को पुरस्कृत किया गया। उत्कृष्ट प्रदर्शन पर अ वर्ग में प्रथम पुरस्कार बीएसएफ को, द्वितीय पुरस्कार आरएपीटीसी को, ब वर्ग में प्रथम पुरस्कार यातायात पुलिस को, द्वितीय पुरस्कार एनसीसी एयर विंग को, स वर्ग में प्रथम पुरस्कार आर आई ग्रुप को तथा द्वितीय पुरस्कार स्काऊट बॉयज को और द वर्ग में प्रथम पुरस्कार बी.एस.एफ. के बैंड को तथा द्वितीय पुरस्कार जिला पुलिस और होमगार्ड के बैंड को दिया गया। स्कूली बच्चों द्वारा देश भक्ति तथा संस्कृति पर आधारित प्रस्तुत किये गये मनमोहक कार्यक्रम समारोह में स्कूली बच्चों ने अभूतपूर्व उत्साह के साथ रंगारंग कार्यक्रम प्रस्तुत किये। स्कूली बच्चों द्वारा शारीरिक व्यायाम के अनेक चित्ताकर्षक कार्यक्रम भी प्रस्तुत किये गये । स्कूली बच्चों ने भारत माता की जय तथा गणतंत्र दिवस अमर रहे का जयघोष किया। समारोह में गरिमा विद्या विहार द्वारा अतुल्य भारत, मां उमिया पाटीदार गल्र्स हायर सेकेण्ड्री स्कूल द्वारा गणतंत्र दिवस, शासकीय शारदा कन्या उच्चतर माध्यमिक विद्यालय द्वारा राष्ट्रभक्ति गान तथा नृत्य तथा शासकीय कन्या उच्चतर माध्यमिक विद्यालय नेहरू नगर की बालिकाओं ने अनेकता में एकता विषय पर कार्यक्रम प्रस्तुत किये। सांस्कृतिक कार्यक्रम के पुरस्कार शासकीय नेहरू नगर उच्चतर माध्यमिक विद्यालय को प्रथम, शारदा कन्या उच्चतर माध्यमिक विद्यालय को द्वितीय तथा माँ उमिया कन्या उच्चतर माध्यमिक विद्यालय को तृतीय पुरस्कार दिया गया। नयनाभिराम झांकियां निकाली गयीं समारोह में विभिन्न विभागों द्वारा बनायी गयी आकर्षक झांकियों का प्रदर्शन भी दर्शकों का मन मोह रहा था। समारोह में नगर निगम ने स्मार्ट सिटी एवं स्वच्छता मिशन, सामाजिक न्याय विभाग ने निर्बाधा प्रोजेक्ट, जिला पंचायत ने स्वच्छता संग्राम अभियान, इंदौर अटल सिटी ट्रान्सपोर्ट लिमिटेड ने गो ग्रीन इंदौर, कृषि विभाग ने अन्नदाता किसान, महिला सशक्तिकरण विभाग ने हमारी लाड़ली, आदिम जाति कल्याण विभाग ने आवास सहायता योजना, रेडक्रास ने सोसायटी की गतिविधियां, शिक्षा विभाग ने स्वच्छ भारत-स्वच्छ विद्यालय, इंदौर विकास प्राधिकरण ने विकास कार्य एवं विकास योजनाएं, आईपीसी बैंक ने बैंक की ऋण एवं जमा स्कीम, केन्द्रीय जेल ने सबका साथ-सब का विकास, उद्यानिकी विभाग ने संरक्षित खेती, उद्योग विभाग ने स्वरोजगार योजना, पीएचई ने पेयजल व्यवस्था, वन विभाग ने बाँस वर्ष तथा स्वास्थ्य विभाग ने सबके लिये स्वास्थ्य विषय पर आकर्षक झांकियां निकाली। झांकियों के पुरस्कार केन्द्रीय जेल की झांकी को प्रथम पुरस्कार, सामाजिक न्याय विभाग की झांकी को द्वितीय पुरस्कार तथा नगर निगम की झांकी तृतीय पुरस्कार दिया गया। समारोह में विभिन्न विभागों में शासकीय कार्य के अंतर्गत उत्कृष्ट कार्य करने वाले अधिकारी-कर्मचारियों को भी पुरस्कृत किया गया। समारोह में मंत्री श्री गुप्ता ने स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों तथा उपस्थित मीसा बंदियों को शॉल-श्रीफल भेंट कर सम्मान किया। समारोह में जिला पंचायत अध्यक्ष सुश्री कविता पाटीदार, विधायक श्री महेन्द्र हार्डिया, आईपीसी बैंक के अध्यक्ष श्री उमानारायण पटेल, कमिश्नर श्री संजय दुबे, अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक श्री विपिन माहेश्वरी, स्वतंत्रता संग्राम सेनानी, मीसा बंदी, पत्रकार और बड़ी संख्या में गणमान्य नागरिक मौजूद थे। आज आयुक्त कार्यालय में कमिश्नर श्री संजय दुबे, कलेक्टोरेट में कलेक्टर श्री पी.नरहरि ने, जनसम्पर्क भवन परिसर में अपर संचालक श्री जी.एस.मौर्य ने ध्वजारोहण किया। इसके साथ ही विभिन्न शासकीय कार्यालयों में ध्वजारोहण किया गया। जिले के ग्रामीण क्षेत्र में भी गणतंत्र दिवस उत्साहपूर्वक मनाया गया। बच्चों के साथ मध्यान्ह भोजन किया कार्यक्रम के पश्चात मंत्री श्री गुप्ता सहित अन्य अतिथियों द्वारा शासकीय बाल विनय मंदिर में पहुंचकर विद्यार्थियों के साथ मध्यान्ह भोजन किया गया। इस अवसर पर कलेक्टर श्री पी.नरहरि, डी.आई.जी. श्री संतोष कुमार सिंह, जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री आशीषसिंह, महापौर परिषद के सदस्य श्री चंदु शिन्दे आदि उपस्थित थे।