enewsmp.com
Home मध्य प्रदेश नन्हीं सानिया के साथ बैठकर श्रीमती यशोधरा राजे ने लिया सुरूचि भोज का आनंद

नन्हीं सानिया के साथ बैठकर श्रीमती यशोधरा राजे ने लिया सुरूचि भोज का आनंद



ग्वालियर - पहली कक्षा की छात्रा कु. सानिया बेग अभिभूत थीं और उसकी खुशी देखते ही बन रही थी। उसकी खुशी का कारण भी खास था। उद्योग एवं वाणिज्य मंत्री श्रीमती यशोधरा राजे सिंधिया उसके बगल में बैठकर न केवल मीठी-मीठी बातें कर रहीं थीं बल्कि उसके साथ सुरूचिपूर्ण भोजन का आनंद भी ले रहीं थीं।
स्वतंत्रता दिवस पर आयोजित हुए जिले के मुख्य समारोह की मुख्य अतिथि एवं उद्योग मंत्री श्रीमती यशोधरा राजे सिंधिया मध्यान्ह भोजन कार्यक्रम के तहत शासकीय माध्यमिक विद्यालय रेलवे कॉलोनी में आयोजित हुए विशेष भोज में शामिल हुईं। उन्होंने रेलवे कॉलोनी माध्यमिक विद्यालय में एक कक्ष में बनी विशेष डायनिंग टेबल पर बच्चों के बीच बैठकर सुरूचिपूर्ण भोज का आनंद लिया।
स्वतंत्रता दिवस पर रेलवे कॉलोनी स्कूल में आयोजित हुए विशेष भोज में जिला पंचायत अध्यक्ष श्रीमती मनीषा यादव व उपाध्यक्ष श्री शांतिशरण गौतम, नगर निगम सभापति श्री राकेश माहौर सहित अन्य स्थानीय जनप्रतिनिधिगण भी शामिल हुए। साथ ही कलेक्टर डॉ. संजय गायेल, पुलिस अधीक्षक श्री हरिनारायणचारी मिश्रा, जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री नीरज कुमार सिंह तथा नगर निगम आयुक्त श्री अनय द्विवेदी सहित बड़ी संख्या में स्कूली बच्चे शामिल हुए। जिले के अन्य शासकीय स्कूलों में भी स्वतंत्रता दिवस पर मध्यान्ह भोजन कार्यक्रम के तहत विशेष भोज का आयोजन हुआ।

Share:

Leave a Comment