enewsmp.com
Home मध्य प्रदेश जिला पंचायत में ध्वजारोहण कार्यक्रम आयोजित

जिला पंचायत में ध्वजारोहण कार्यक्रम आयोजित


देवास - जिला पंचायत देवास में 26 जनवरी गणतंत्र दिवस के अवसर पर जिला पंचायत कार्यालय में प्रातः 8 बजे ध्वजारोहण कार्यक्रम आयोजित किया गया। ध्वजारोहण जिला पंचायत अध्यक्ष नरेन्द्रसिंह राजपूत द्वारा किया गया। इस अवसर पर सोनकच्छ विधायक राजेन्द्र वर्मा विशेष रूप से उपस्थित थे। ध्वजारोहण कार्यक्रम में ग्रामीण यांत्रिकी सेवा कार्यपालन यंत्री, अतिरिक्त मुख्य कार्यपालन अधिकारी ब्रजेश पटेल एवं कार्यालय के समस्त अधिकारी कर्मचारी गण उपस्थित थें।
इस अवसर पर जिला पंचायत अध्यक्ष नरेन्द्रसिंह राजपूत ने गणतंत्र दिवस की बधाई देते हुए कहा कि गणतंत्र दिवस का यह पर्व हमें राष्ट्रभक्ति, देशप्रेम एवं भाईचारे की भावना के साथ एकजुट होकर कार्य करने की प्रेरणा देता है। गणतंत्र दिवस के मौके पर हम सब सांप्रदायिक सौहार्द, सद्भावना, प्रेम एवं भाईचारे की गौरवशाली परम्परा को बरकरार रखते हुए जिले को समृद्धशाली बनाने के लिए एकजुट होकर कार्य करने का संकल्प ले ।
बैठक हाल का हुआ शुभारंभ


इस अवसर पर जिला पंचायत कार्यालय में नवनिर्मित प्रथम तल, आधुनिक साज-सज्जा से सुसजिज्त बैठक हॉल एवं अध्यक्ष के नवनिर्मित कक्ष का शुभारंभ अतिथिद्वय द्वारा किया गया।

Share:

Leave a Comment