enewsmp.com
Home मध्य प्रदेश बैतूल - प्रभारी मंत्री ने नवीन अस्पताल भवन के लिए भूमिपूजन किया

बैतूल - प्रभारी मंत्री ने नवीन अस्पताल भवन के लिए भूमिपूजन किया


बैतूल - जिले के प्रभारी एवं लोक निर्माण मंत्री श्री सरताज सिंह ने गणतंत्र दिवस के अवसर पर जिला अस्पताल परिसर में 18 करोड़ 62 लाख रूपए की लागत से निर्मित होने वाले 152 बिस्तरीय नवीन अस्पताल भवन निर्माण के लिए भूमिपूजन किया एवं महिलाओं को सहूलियत से चिकित्सा सुविधा उपलब्ध कराने के लिए प्रारंभ किए गए रोशनी अभियान का शुभारंभ किया। इस दौरान प्रभारी मंत्री ने भवन का निर्माण कार्य समय सीमा में गुणवत्तापूर्वक पूर्ण कराने के निर्माण एजेंसी परियोजना क्रियान्वयन इकाई के कार्यपालन यंत्री को निर्देश दिए।

इस दौरान जिला पंचायत अध्यक्ष श्री मंगलसिंह धुर्वे, विधायक श्री हेमंत खण्डेलवाल, जिला भाजपा अध्यक्ष श्री जितेन्द्र कपूर, नगरपालिका अध्यक्ष श्री अलकेश आर्य, पूर्व विधायक श्री शिवप्रसाद राठौर सहित कलेक्टर श्री ज्ञानेश्वर बी. पाटील एवं पुलिस अधीक्षक श्री राकेश जैन सहित मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत श्री सौरभ कुमार सुमन भी मौजूद थे। कार्यक्रम के दौरान जनप्रतिनिधि एवं स्वास्थ्य विभाग का अमला भी मौजूद रहा।

Share:

Leave a Comment