enewsmp.com
Home मध्य प्रदेश ऐतिहासिक राजबाड़ा में ध्वनि एवं प्रकाश कार्यक्रम की हुयी शुरूआत, मुख्यमंत्री श्री चौहान ने जनता को किया समर्पित

ऐतिहासिक राजबाड़ा में ध्वनि एवं प्रकाश कार्यक्रम की हुयी शुरूआत, मुख्यमंत्री श्री चौहान ने जनता को किया समर्पित





इंदौर - इंदौर वासियों को आज एक और अनूठी सौगात मिली। शहर के बीचों-बीच स्थित ऐतिहासिक राजबाड़ा में ध्वनि एवं प्रकाश व्यवस्था की शुरूआत हुयी। मुख्यमंत्री श्री शिवराजसिंह चौहान ने आज राजबाड़ा में आयोजित एक गरिमामय समारोह में ध्वनि एवं प्रकाश का यह कार्यक्रम जनता को समर्पित किया।
कार्यक्रम की अध्यक्षता प्रदेश के पर्यटन विकास राज्य मंत्री श्री सुरेन्द्र पटवा ने की। इस अवसर पर आयोजित कार्यक्रम में महापौर श्रीमती मालिनी गौड़, इंदौर विकास प्राधिकरण के अध्यक्ष श्री शंकर लालवानी,विधायकगण श्री सुदर्शन गुप्ता, श्री रमेश मैंदोला, सुश्री उषा ठाकुर तथा श्री मनोज पटेल विशेष रूप से मौजूद थे।
कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुये मुख्यमंत्री श्री शिवराजसिंह चौहान ने कहा कि प्रदेश में पर्यटन को बढ़ावा देने के लिये लगातार प्रयास किये जा रहे हैं। मध्यप्रदेश में पर्यटकों की संख्या तेजी से बढ़ रही है। प्रदेश में पर्यटन के नये-नये क्षेत्र विकसित किये जा रहे हैं। हाल ही में इंदिरा सागर बांध के वाटर बाडी का उपयोग भी पर्यटन के लिये किया जायेगा। यहां पर हनुमंतिया नामक स्थान विकसित किया गया है। आगामी 12 से 21 फरवरी से जल सम्मेलन आयोजित किया जायेगा। उन्होंने कहा कि पर्यटन उद्योग बढ़ने से रोजगार के नये अवसर पैदा होते हैं। उन्होंने कहा कि इंदौर का राजबाड़ा मान-सम्मान है, इसकी गौरवशाली पहचान है। उन्होंने कहा कि इस पहचान को कायम रखा जायेगा। राजबाड़ा में आर्ट गैलरी एवं संग्रहालय का विकास इंदौर विकास प्राधिकरण के माध्यम से कराया जायेगा। उन्होंने कहा कि राजबाड़ा की बाहरी दीवारों पर अत्याधुनिक एवं आकर्षक विद्युत साज-सज्जा भी करायी जायेगी। उन्होंने कहा कि राजबाड़ा तथा आसपास के क्षेत्र में हेरिटेज एवं कल्चर वॉक विकसित किया जायेगा। उन्होंने इंदौर में रेलवे कोच रेस्टोरेंट स्थापित करने तथा मध्यप्रदेश पर्यटन विकास निगम द्वारा होटल बनाये जाने की बात भी कही। उन्होंने कहा कि राजबाड़ा में आज से शुरू हुये ध्वनि प्रकाश के कार्यक्रम से होल्कर राजवंश का गौरवशाली इतिहास जनता के सामने आयेगा।
कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुये पर्यटन राज्य मंत्री श्री सुरेन्द्र पटवा ने कहा कि यह इंदौर ही नहीं पूरे प्रदेश के लिये गौरव की बात है कि राजबाड़ा में आज से ध्वनि प्रकाश का कार्यक्रम प्रारंभ हुआ है। इससे इंदौर में पर्यटन को बढ़ावा मिलेगा। उन्होंने कहा कि इससे पूर्व खजुराहो, ग्वालियर और ओरछा में इस तरह के कार्यक्रम चल रहे हैं। श्री पटवा ने कहा कि मध्यप्रदेश में पिछले कई वर्षों में पर्यटन के क्षेत्र में अनेक उपलब्धियां हासिल हुयी हैं। पिछले वर्ष मध्यप्रदेश के पर्यटन विभाग को पहली बार बारह में से 6 राष्ट्रीय स्तर के पुरस्कार मिले हैं। उन्होंने कहा कि पर्यटन के क्षेत्र में मध्यप्रदेश की नयी पहचान कायम की जा रही है।
कार्यक्रम के प्रारंभ में पर्यटन विभाग के प्रमुख सचिव श्री हरिरंजन राव ने स्वागत भाषण दिया। कार्यक्रम में इंदौर के राजबाड़ा में ध्वनि प्रकाश कार्यक्रम बनाने वाले श्री मुकेश भार्गव का सम्मान भी किया गया। मुख्यमंत्री श्री चौहान ने ध्वनि एवं प्रकाश कार्यक्रम को देखा एवं सुना।
राजबाड़ा में शुरू हुये लगभग 45 मिनट के इस कार्यक्रम में आम लोगों और पर्यटकों को इंदौर के इतिहास और सांस्कृतिक वैभव की गाथा सुनने-देखने को मिलेगी। इस कार्यक्रम को सदी के हिन्दी फिल्मों के महानायक श्री अमिताभ बच्चन ने अपनी आवाज दी है। इससे कार्यक्रम की प्रस्तुति और भी प्रभावी बन गयी है।
उल्लेखनीय है कि होलकर राजवंश से जुड़ा राजबाड़ा इंदौर की शान और पहचान है। राज्य सरकार इस ऐतिहासिक और पुरातात्विक महत्व की धरोहर की सुरक्षा और संरक्षण के लिये निरंतर काम कर रही है।
ध्वनि प्रकाश के इस कार्यक्रम से दर्शक और पर्यटक तो शहर के इतिहास से परिचित होंगे ही, युवा वर्ग को भी अपने शहर को जानने-समझने का मौका मिल सकेगा। इस दृष्टि से इसे रोचक बनाया गया है। ध्वनि एवं प्रकाश का यह कार्यक्रम मध्यप्रदेश राज्य पर्यटन विकास निगम द्वारा तैयार करवाया गया है। इस पर लगभग 2 करोड़ रुपये व्यय किये गये हैं। रोजाना शाम 6.30 बजे से हिन्दी और 7.30 बजे से अंग्रेजी में इसे सुना जा सकेगा।

Share:

Leave a Comment