भोपाल - जनसम्पर्क, ऊर्जा, नवीन एवं नवकरणीय ऊर्जा तथा खनिज साधन मंत्री श्री राजेन्द्र शुक्ल ने प्रदेशवासियों को गणतंत्र दिवस के पावन पर्व पर हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएँ दी हैं। श्री शुक्ल ने अपने संदेश में कहा है कि प्रदेश में हर वर्ग के कल्याण, उन्नति, खुशहाली तथा विकास की अभूतपूर्व उपलब्धि हासिल की गयी है। उन्होंने कहा कि मध्यप्रदेश को पूरी दुनिया में एक नयी पहचान मिली है। उन्होंने नागरिकों से प्रदेश के नव-निर्माण तथा प्रगति में अपनी जिम्मेदारियों का बेहतर ढंग से निर्वहन करने का आव्हान किया है।