enewsmp.com
Home मध्य प्रदेश मजबूत लोकतंत्र के लिये मतदान जरूरी

मजबूत लोकतंत्र के लिये मतदान जरूरी






भोपाल - मुख्य सचिव श्री अन्टोनी डिसा ने मजबूत लोकतंत्र के लिये मतदान को जरूरी बताया है। उन्होंने कहा कि लोकतंत्र को सुरक्षित बनाये रखने में सबकी भागीदारी आवश्यक है। श्री डिसा आज सुभाष उत्कृष्ट विद्यालय में राष्ट्रीय मतदाता दिवस पर राज्य स्तरीय समारोह को संबोधित कर रहे थे। समारोह में मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी श्रीमती सलीना सिंह और निवृतमान राज्य निर्वाचन आयुक्त श्री जी.एस.शुक्ला भी उपस्थित थे। मुख्य सचिव ने वर्ष 2015 के दौरान निर्वाचन संबंधी कार्य में उत्कृष्ट योगदान के लिये अधिकारियों-कर्मचारियों और जिला स्तरीय विभिन्न प्रतियोगिता में विजयी विद्यार्थियों को पुरस्कृत किया।

मुख्य सचिव श्री डिसा ने कहा कि भारत विश्व का सबसे बड़ा लोकतांत्रिक गणराज्य है। लोकतांत्रिक व्यवस्था को बनाये रखने के लिये कड़ी मेहनत और जिम्मेदारी की आवश्यकता है। आजादी के महत्व को प्रतिपादित करते हुए उन्होंने कहा कि स्वतंत्रता लोकतांत्रिक व्यवस्था को सार्थक बनाती है। उन्होंने कहा कि लोकतंत्र को सुरक्षित रखने के लिये निर्भय एवं निर्भीक होकर हमें मतदान करना होगा। वास्तव में मतदान ही बताता है कि देश में लोकतंत्र है अथवा नहीं। देश को लोकतांत्रिक तभी कह सकते हैं जब वहाँ समय पर मतदान हो तथा लोग निष्पक्ष एवं निर्भीक होकर मतदान करें। मतदान मतदाता का हक एवं अधिकार ही नहीं बल्कि जिम्मेदारी भी है। मुख्य सचिव ने नागरिकों का आव्हान किया कि वे समाज और देश के लिये मतदान अवश्य करें। मतदान के पहले सुनिश्चित करें कि निर्वाचक नामावली में उनका नाम अवश्य शामिल हो। केवल एक ही चुनाव में नहीं बल्कि सभी चुनाव में मतदान कर अपनी जिम्मेदारी निभाना चाहिये। मुख्य सचिव ने पिछले चुनावों को बेहतर तरीके से सम्पन्न करवाने के लिये सीईओ कार्यालय के अधिकारी-कर्मचारियों को बधाई दी। उन्होंने मतदाताओं को मतदाता दिवस की शपथ भी दिलवाई।

श्रीमती सलीना सिंह ने बताया कि प्रदेश के सभी 62 हजार 976 मतदान केन्द्र और जिला मुख्यालय पर राष्ट्रीय मतदाता दिवस मनाया जा रहा है। उन्होंने कहा कि फोटोयुक्त निर्वाचक नामावली के पुनरीक्षण कार्य में 18 साल की आयु पूरी करने वाले 3 लाख 36 हजार नये मतदाताओं के नाम जोड़े गये हैं। प्रकाशित नामावली में 7 करोड़ 96 लाख जनसंख्या में से 62.20 प्रतिशत अर्थात 4 करोड़ 95 लाख मतदाता के नाम शामिल किये जा चुके हैं। शिकायतों के निराकरण के लिये टोल फ्री नम्बर 1950 तथा मतदाताओं की सुविधा के लिये हेल्पलाईन और वेबसाइट संचालित की जा रही है। सभी 230 विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र में मतदाता सहायता केन्द्र कार्य कर रहे हैं। लगभग सवा करोड़ मतदाता के मोबाइल नम्बर एकत्रित किये गये हैं। कार्यक्रम में भोपाल संभागायुक्त श्री एस.बी.सिंह ने मुख्य निर्वाचन आयुक्त डॉ. नसीम जैदी का संदेश पढ़कर सुनाया।

मुख्य सचिव ने वोटर लिस्ट के समरी रिवीजन में अधिक नये नाम जोड़ने के लिये छिन्दवाड़ा कलेक्टर श्री महेशचन्द्र चौधरी को प्रथम, हरदा कलेक्टर श्री श्रीकांत बनोठ को द्वितीय और होशंगाबाद कलेक्टर श्री भोंडवे संकेत शांताराम को तृतीय पुरस्कार प्रदान किया। मतदाता जागरूकता और अधिकाधिक नये नाम जोड़ने के लिये उज्जैन जिला पंचायत की सीईओ श्रीमती रूचिका चौहान, हरदा की श्रीमती षणमुख प्रिया मिश्रा, भिण्ड के श्री प्रवीण सिंह, विदिशा के श्री दीपक आर्य और ग्वालियर के श्री नीरज कुमार सिंह को पुरस्कार दिया।

श्री डिसा ने स्वीप पार्टनर विभाग की श्रेणी में जनसम्पर्क के अपर संचालक श्री सुरेश गुप्ता, माध्यम के महाप्रबंधक श्री हेंमत वायंगणकर, डीएवीपी के राज्य समन्वयक श्री एस.आर. मोहंती और आकाशवाणी के समाचार निदेशक श्री मनीष गौतम को पुरस्कृत किया। उन्होंने मतदाता जागरूकता, वित्तीय प्रबंधन तथा अधिक नाम जोड़ने के लिये हरदा के उप निर्वाचन अधिकारी श्री के.के. रावत, जबलपुर की श्रीमती कविता बाटला, ग्वालियर के श्री आर.सी.मिश्रा, जिला रजिस्ट्रीकरण अधिकारी श्रेणी में छिन्दवाड़ा जिले के सर्वश्री खेमचन्द्र बोपचे, आर.के. बोहत, छिन्दवाड़ा के नमन अरजरिया एवं मयंक अग्रवाल और सिवनी के श्री वी.पी. द्विवेदी, जिला निर्वाचन सुपरवाइजर श्रेणी में छिन्दवाड़ा के श्री सुधाकर कोहली, बालाघाट के श्री डी.के. पाटले, होशंगाबाद के श्री ई.आर. दायमा, उज्जैन के श्री आर.एस. मालवीय, हरदा के श्री रामनिवास रावत, भिण्ड के श्री अमित मिश्रा, मण्डला के श्री आर.के. कछवाहा, विदिशा के सैय्यद ग्यासउद्दीन एवं सतना के श्री द्वारकेन्द्र सिंह को पुरस्कृत किया।

इसके अलावा उन्होंने बीएलओ श्रेणी में सर्वश्री कृष्ण कुमार महोवइया (मण्डला), श्री सुग्रीव साकेत (रीवा), श्री हरिचरण अवस्थी (छतरपुर), श्री बलवंत जामोद (अलीराजपुर), श्री शहबाज खान (अलीराजपुर), जोगेन्द्र तोमर (धार), श्री साबूलाल धुर्वे (होशंगाबाद), श्री तोताराम लोधी (भोपाल), सुश्री मंजू भार्गव (भोपाल), श्री खुमान जमरा (अलीराजपुर), श्री रतन सिंह (सीहोर), श्री रामाधार दहिया (कटनी), श्री हेमराज राजपूत (सीहोर), श्री अभय कुमार द्विवेदी (उमरिया) और श्री अशोक प्रजापति (नरसिंहपुर) को भी पुरस्कृत किया।

मुख्य सचिव ने चुनाव प्रबंधन में उत्कृष्ट कार्य के लिये मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी कार्यालय के अनुभाग अधिकारी श्री रामनाथ सिंह एवं श्री इस्माइल सेफी, सिस्टम एनालिस्ट श्री अमित श्रीवास्तव, सॉफ्टवेयर इंजीनियर श्री विनय देशमुख, सहायक प्रोग्रामर श्री प्रवास जैन और श्री राजीव जैन तथा कर्मचारी वर्ग में सर्वश्री आर.पी. पुरोहित, जावेद जमील, रवि पुरोहित, भारत भूषण शर्मा, श्रीमती सुजाता चिंचोलकर, श्रीमती कविता पी. राजन, श्री रवि पुरोहित, श्री देवीदास पाटिल और श्री रामलाल को भी पुरस्कृत किया। उन्होंने जिला स्तरीय स्वीप नोड्ल अधिकारी, आँगनवाड़ी कार्यकर्ता के साथ ही जिला स्तर पर विद्यालय एवं महाविद्यालय की विभिन्न प्रतियोगिताओं के विजेताओं को पुरस्कार दिया। मुख्य सचिव ने 10 युवा मतदाता को वोटर आई.डी. भी वितरित किये।

मुख्य सचिव ने मतदाता जागरूकता के लिये नियुक्त स्टेट आइकॉन पदमश्री श्री प्रहलाद टिपाणिया और फिल्म कलाकार श्री राजीव वर्मा को सम्मानित किया। अंत में संयुक्त मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी श्री एस.एस.बंसल ने आभार माना। इसके पहले मुख्य सचिव ने प्रदर्शनी 'भारतीय चुनाव: एक वृहद प्रजातांत्रिक प्रक्रिया' का उदघाटन कर अवलोकन किया। इस मौके पर कलेक्टर श्री निशांत वरवड़े सहित अनेक अधिकारी, गणमान्य नागरिक और विद्यार्थी मौजूद थे।

Share:

Leave a Comment