enewsmp.com
Home मध्य प्रदेश मुरैना में गिद्दो की गणनाः कुल 68 मिले

मुरैना में गिद्दो की गणनाः कुल 68 मिले


मुरैना - प्रदेश में गिद्दो की गणना का कार्य करने के लिए 23 जनवरी 16 तय की गई थी। जिसमें कलेक्टर श्री विनोद शर्मा के निर्देश में गांधी प्राणी उद्यान गोले का मंदिर द्वारा जिले में सर्वे कार्य कराया गया।
इस कार्य में डीएफओ मुरैना श्री पी पी टिटारे, एसडीओ फोरेस्ट श्री एन के कुलश्रेष्ठ, पर्यवेक्षक डा. उपेन्द्र यादव द्वारा उक्त कार्य किया।
जानकारी में डा.उपेन्द्र यादव ने बताया कि गिद्दो की गणना कार्य में किया गया है। उन्होने बताया कि यह देश की धरोहर है। इसे सम्हालकर गणना कार्य करना शासन की जिम्मेदारी है।

Share:

Leave a Comment