enewsmp.com
Home मध्य प्रदेश विशेष नेशनल लोक अदालत 22 अगस्त को

विशेष नेशनल लोक अदालत 22 अगस्त को




पन्ना विधिक सेवा प्राधिकरण के निर्देशानुसार तथा जिला एवं सत्र न्यायाधीश श्री ए.के. पाण्डेय के मार्गदर्शन में 22 अगस्त को जिला न्यायालय परिसर में विशेष नेशनल लोक अदालत का आयोजन किया जा रहा है। इसमें धारा 138 के तहत चेक बाउन्स के प्रकरणों, बैंकों की वसूली तथा प्रीलिटीगेशन प्रकरणों का आपसी सुलह से निराकरण किया जाएगा।

इस संबंध में सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण न्यायाधीश दिनेश सिंह राणा ने बताया कि नेशनल लोक अदालत के लिए खण्डपीठों का गठन कर दिया गया है। जिला न्यायालय पन्ना में अपर जिला न्यायाधीश श्री डी.पी. मिश्रा तथा मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट श्री बी.आर. यादव की खण्डपीठें गठित की गई हैं। तहसील न्यायालय पवई में अपर जिला न्यायाधीश श्री बी.पी. पाण्डेय एवं न्यायिक मजिस्ट्रेट श्री मनीष सिंह तथा अजयगढ तहसील न्यायालय में न्यायिक मजिस्ट्रेट श्री अमित सिंह सिसोदिया की खण्डपीठों का गठन किया गया है। उन्होंने पक्षकारों से लोक अदालत के माध्यम से प्रकरणों का आपसी सुलह से निराकरण करने की अपील की है।

Share:

Leave a Comment