enewsmp.com
Home मध्य प्रदेश शौचालयों की जरूरत के आंकलन हेतु घर-घर जाकर सर्वे कराने के कलेक्टर द्वारा निर्देश

शौचालयों की जरूरत के आंकलन हेतु घर-घर जाकर सर्वे कराने के कलेक्टर द्वारा निर्देश

खरगौन - कलेक्टर श्री नीरज दुबे ने ग्रामीण अंचल में स्वच्छ भारत मिशन के तहत घर-घर जाकर सर्वे कराने के मुख्य कार्यपालन अधिकारियों जनपद को निर्देश दिए हैं, ताकि यह पता चल सके कि अभी कितने परिवारों को और शौचालयों की आवश्यकता है। कलेक्टर ने यह निर्देश यहां ग्रामीण विकास विभाग के कार्यों की समीक्षा के दौरान दिए। बैठक में मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत श्री मनोज खत्री भी उपस्थित थे।
कलेक्टर ने बेस लाइन सर्वे को अधिकृत किए जाने की जरूरत जताते हुए सर्वे कार्य एक हफ्ते में पूर्ण कराने के निर्देश दिए। कलेक्टर ने मुख्य कार्यपालन अधिकारियों से कहा कि वे सामाजिकरूप से भी लोगों को अपने घरों में शौचालय बनवाने के लिए जागरूक करें। फिर चाहे इस तरह के शौचालय सरकारी मदद से बनाएं जाएं या लोग निजी रूप से बनवाएं। उन्होंने बेस लाइन सर्वे की जांच पड़ताल कराने के भी मुख्य कार्यपालन अधिकारियों को निर्देश दिए।
कलेक्टर ने किचन शैड के लंबित कार्यों को समय पर पूर्ण कराने के मुख्य कार्यपालन अधिकारियों को निर्देश दिए। उन्होंने मुख्यमंत्री ग्रामीण आवास मिशन के प्रकरण तत्परता से बैंकों को भिजवाने और वहां से समय पर प्रकरण मंजूर कराने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि अगर कहीं मुख्यमंत्री ग्रामीण आवास मिशन और इंदिरा आवास योजना के प्रकरणों में विलंब हो रहा हो, तो मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद स्वयं बैंकों में जाकर इस विलंब का कारण पता करें और प्रकरणों का तत्परता से निराकरण कराना सुनिश्चित करें।
कलेक्टर ने मुख्य कार्यपालन अधिकारियों जनपद को निर्देश दिए कि जहां वास्तव में पानी की कमी है, वहां निर्मल नीर योजना के तहत कूप खनन कराया जाए। लेकिन संबंधित ग्राम पंचायत की यह जिम्मेदारी होगी कि कूप खनन का कार्य समय सीमा में पूरा हो जाए। कलेक्टर ने कहा कि जो कार्य चालू हैं, वह दिखने भी चाहिए। इसलिए अधिकारी फील्ड में जाकर कार्यों का मुआयना भी करें। उन्होंने कहा कि मुख्य कार्यपालन अधिकारियों जनपद की यह जिम्मेदारी है कि स्वीकृत निर्माण कार्यों का निर्माण कार्य समय पर प्रारंभ हो जाए और कार्य समयसीमा में पूर्ण भी हो जाएं।

Share:

Leave a Comment