बड़वानी - मंगलवार से नगर पालिका बड़वानी ने रेवा सर्कल से बस स्टेण्ड तक के मार्ग को पन्नी मुक्त बनाने का अभियान प्रारंभ किया है। कलेक्टर श्री अजयसिंह गंगवार के सुझाव पर प्रारंभ इस अभियान में नगर पालिका अधिकारी श्री कुशलसिंह डोउवे एवं उनके 10 कर्मचारी प्रतिदिन प्रातः 2 घण्टे श्रमदान कर सड़को के किनारे पड़ी पन्नियो को उठाकर एकत्रित कर रहे है। शीघ्र ही यह अभियान शहर के मोहल्लो-गलियो में भी चलाया जायेगा। इस प्रकार एकत्रित पन्नी को नगर पालिका मशीन के माध्यम से चूरा बनाकर सड़क बनाने वाली कम्पनियो को बेचेगी। जिससे वे इस चूरा पन्नी को डाम में मिलाकर सड़क बनाने में उपयोग कर सकेंगे। इससे ठेकेदार को जहां डामर कम लगने से आर्थिक लाभ होगा, वही शहर भी साफ-सुथरा बन सकेगा। नगर पालिका अध्यक्ष श्रीमती कोकिला पटेल ने भी इस अभियान को अपना समर्थन प्रदान करते हुए बताया है कि एकत्रित पन्नी को चूरा में बदलने हेतु शीघ्र ही लगभग 1 लाख से आने वाली बेलिंग मशीन खरीदी जायेगी। इस मशीन से पन्नी को चूरा बनाने हेतु नागरिको को भी प्रोत्साहित किया जायेगा कि वे अपने घरो से निकलने वाली पन्नियो को खुले में न फेंकते हुए घर में ही एकत्रित करे। क्योंकि शीघ्र ही नगर पालिका का कर्मी आकर इन्हे, उनके घरो से ले जायेगा। नगर पालिका अध्यक्ष ने बताया कि अगर पन्नी का चूरा नियमित रूप से विक्रय होने लगेगा तो इससे होने वाली आय को प्रोत्साहन स्वरूप ऐसे नागरिको पर व्यय किया जायेगा जो अपने घरो में पन्नी एकत्रित कर नगर पालिका को देंगे। यह पुरस्कार की राशि उनके मोहल्ले में कोई विशेष कार्य करवाने पर या फिर प्रति किलो पन्नी के अनुसार नगद भी दी जा सकती है।