enewsmp.com
Home मध्य प्रदेश समूह से पैसा लेकर बहु को पढ़ा रही हूँ

समूह से पैसा लेकर बहु को पढ़ा रही हूँ

श्योपुर - मध्यप्रदेश राज्य ग्रामीण आजीविका मिशन भोपाल के मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री एलएम बेलवाल द्वारा आज चन्द्रपुरा संकुल के ग्राम कनापुर में शुभकामना ग्राम संगठन द्वारा संचालित सामुदायिक प्रशिक्षण केन्द्र का फीता काटकर शुभारंभ किया गया। इस अवसर पर मिशन के राज्य परियोजना प्रबंधक कौशल विकास उन्नयन श्री धीरेन्द्र सिंह, जिला परियोजना प्रबंधक डॉ. शैलेन्द्र सिंह सिसौदिया, डॉ. रेखा पाण्डेय एवं ग्राम संगठन की अध्यक्ष श्रीमती चायना बाई सहित स्व सहायता समूहो की महिलाऐं उपस्थित थी।
इस अवसर पर ग्राम संगठन से जुड़ी महिलाओं द्वारा मुख्य कार्यपालन अधिकारी से चर्चा करते हुए बताया गया कि किस तरह उन्होने समूह के माध्यम से अपनी सामाजिक और आर्थिक स्थिति को बेहतर किया है। राधिका स्वसहायता समूह की सदस्य श्रीमती बरफा बैरवा ने बताया कि वह समूह से पैसा लेकर अपनी बहू को इटरमीडिऐट करा रही है तथा समूह की प्रेरणा से ही उसे शिक्षा के प्रति जागरूकता आई है। इसी के चलते वह अपनी बहू को पढने के लिए श्योपुर भेजती है। ग्राम संगठन की सदस्य सुश्री शरीफा बानो ने बताया कि वह और उसकी मॉ समूह से जुड़ी है तथा वह कम्युनिटी रिसोर्स पर्सन के रूप में कार्य भी कर रही है। उन्होने 1.50 लाख रूपये का समूह से ऋण लेकर अपने बेरोजगार भाई को विदेश भेजा है। जहां उसे नौकरी मिली है तथा 30 हजार रूपये प्रतिमाह उसके द्वारा यहां भेजे जा रहें है। समूह की अन्य महिलाओं द्वारा भी अपने स्वरोजगार एवं समूह से की गई उन्नति के बारे में बताया गया।
ग्राम संगठन की अध्यक्ष श्रीमती चायना बाई ने सीईओ श्री बेलवाल को अवगत कराया कि ग्राम संगठन से 14 समूह जुड़े हुए है समूह की महिलाओं को प्रशिक्षण देने के लिए सीटीसी शुरू किया गया है तथा लगभग 15 महिलाए ऐसी है जो समूह से जुड़कर 1 लाख रूपये से अधिक वार्षिक आय प्राप्त करने वालो के लखपति क्लब में शामिल हुई है। इसके अलावा मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री बेलवाल द्वारा मिशन के संकुल प्रेमसर के ग्राम ढोटी में स्वसहायता समूहो द्वारा संचालित आजीविका गतिविधियो का अवलोकन किया गया तथा गीता गौपाल ग्राम संगठन के सदस्यो से चर्चा की गई। इस दौरान ग्राम संगठन की अध्यक्ष श्रीमती रामलीला द्वारा संगठन की गतिविधियो से अवगत कराया गया तथा आजीविका वृद्धि हेतु किए जा रहें कार्यों के संबंध में जानकारी दी गई।

Share:

Leave a Comment