भोपाल - सभी शासकीय कॉलेज को वाई-फाई करवायें। अभी तक 264 महाविद्यालय में वाई-फाई की सुविधा उपलब्ध करवायी जा चुकी है। उच्च एवं तकनीकी शिक्षा मंत्री श्री उमाशंकर गुप्ता ने यह निर्देश मंत्रालय में विभागीय योजनाओं की समीक्षा के दौरान दिये। श्री गुप्ता ने कहा कोर्ट में लम्बित प्रकरणों में ओ.आई.सी. द्वारा एक माह में जवाब-दावा प्रस्तुत नहीं करने पर सख्त कार्रवाई की जायेगी। उन्होंने कहा कि जिन प्रकरणों में कोर्ट द्वारा स्टे दिया गया है, उन्हें वेकेट करवाने के लिये शीघ्र आवेदन लगायें। श्री गुप्ता ने कहा कि प्राचार्य किसी भी प्राध्यापक के स्थानांतरण आवेदन कॉलेज के वर्किंग रेशियो और जरूरत का आकलन कर तार्किक आधार पर अनुशंसित करें। उन्होंने कहा कि निजी कॉलेज के प्राध्यापकों से आधार नम्बर लिये जायें। बैठक में बताया गया कि वर्ष 2015-16 में कॉलेजों में वर्ष 2014-15 की तुलना में 13 प्रतिशत अधिक बच्चों ने प्रवेश लिया है। इस वर्ष 11 लाख 12 हजार 883, जबकि वर्ष 2014-15 में 9 लाख 82 हजार 547 विद्यार्थियों ने कॉलेज में प्रवेश लिया। इसमें शासकीय और निजी कॉलेज में हुए प्रवेश शामिल हैं। श्री गुप्ता ने कहा कि कन्या महाविद्यालय शहर के पास ही बनवाये जायें। उन्होंने कहा कि जहाँ शहर से दूर कन्या महाविद्यालय भवन बन गये हैं, उनमें ब्वायस कॉलेज शिफ्ट करवाने की कार्यवाही करें। बैठक में प्रमुख सचिव उच्च शिक्षा श्री के.के. सिंह और आयुक्त श्री उमाकांत उमराव भी उपस्थित थे।