भोपाल - गृह एवं जेल मंत्री श्री बाबूलाल गौर ने कहा कि अतिक्रमण विरोधी मुहिम में निष्पक्षता और पारदर्शिता जरूरी है। इससे जनता का पूरा-पूरा समर्थन मिलेगा। श्री गौर ने महापौर श्री आलोक शर्मा की सराहना की कि उन्होंने सार्वजनिक स्थान से अतिक्रमण हटाने की शुरूआत की है। श्री गौर आज बरखेड़ा पठानी में श्मशान घाट निर्माण का भूमि-पूजन कर रहे थे। श्री गौर ने कहा कि उनके द्वारा जब प्रदेश में अतिक्रमण मुहिम शुरू की थी तब ऐसे अनेक अवसर आये थे जब प्रभावशाली और अपने ही लोगों के अतिक्रमण तोड़े गए। उन्होंने कहा कि अतिक्रमण हटने से एक व्यक्ति नाराज हो सकता है परंतु अनेक लोगों को सुविधा मिलती है। श्री गौर ने कहा कि सड़क, खेल मैदान, पार्क, नाली आदि जनता और सरकार की है। इन पर किए गए अतिक्रमण को हटाना ही चाहिए। महापौर श्री आलोक शर्मा इसके लिए अच्छी पहल कर रहे हैं। श्री गौर ने कहा कि बरखेड़ा पठानी में 25 लाख रूपये की लागत से श्मशान घाट निर्माण के साथ ही यहाँ पर रोड और नाले बनाने की जरूरत है। उन्होंने कहा कि सुविधाएँ देना, निर्माण करने के साथ बनाए रखना भी जरूरी है। रोड, पार्क आदि के संरक्षण की उन्होंने जरूरत बताई। श्री गौर ने कहा कि हताईखेड़ा पर्यटन स्थल करोड़ों की लागत से बनकर तैयार हो गया है। अब नगर निगम को इसे टेकओवर करना चाहिये। उन्होंने कहा कि वे अगले 15 दिन में हताईखेड़ा पर्यटन स्थल का निरीक्षण करने जायेंगे। महापौर श्री आलोक शर्मा ने कहा कि विकास के लिए जनता के बीच रहने की बचपन से श्री गौर द्वारा दी गई सीख ने ही उन्हें महापौर पद तक पहुँचाया। श्री शर्मा ने विधायक के रूप मे श्री गौर द्वारा स्कूटर पर उन्हें साथ लेकर जनता के बीच जाने और समस्या के निराकरण करने की बात बताई। श्री शर्मा ने कहा कि भोपाल नगर को स्मार्ट बनाने के और लोगों को सुविधाएँ देने के लिए धन की कमी नहीं है। उन्होंने वार्ड 56 में 30 लाख रूपये से सड़क और 30 लाख रूपये से नाले बनाने की घोषणा की। इस अवसर पर एमआईसी श्री केवल मिश्रा, श्री नारायण पाल, श्री बारेलाल अहिरवार, श्री सुंदर सिंह परमार, श्रीमती ममता भदौरिया, श्रीमती सीमा यादव, श्रीमती अर्चना परमार, श्रीमती रश्मि द्विवेदी, श्री सोमदत्त द्विवेदी सहित बड़ी संख्या में नागरिक मौजूद थे।