enewsmp.com
Home मध्य प्रदेश शासकीय अमला ईमानदारी से काम करे और जनता सहयोग करे- वन मंत्री

शासकीय अमला ईमानदारी से काम करे और जनता सहयोग करे- वन मंत्री



रायसेन - निर्माण कार्य में लगा अमला पूरी ईमानदारी के साथ कार्य करे ताकि गुणवत्ता को लेकर जनता के मन में किसी तरह का संदेह न रहे। निर्माण कार्यो में अच्छी सामग्री का उपयोग करें और उसे समय सीमा में पूरा करें। यह बात वन मंत्री डॉ गौरीशंकर शेजवार ने सांची विकासखण्ड के ग्राम करमोदिया में आयोजित लोकार्पण एवं शिलान्यास कार्यक्रम में कही। वन मंत्री डॉ शेजवार ने ग्राम पंचायत धनियाखेड़ी के अंतर्गत लगभग 63 लाख रूपए के निर्माण कार्यो का लोकार्पण एवं भूमिपूजन किया।

वन मंत्री डॉ. शेजवार ने विकास कार्यो में लगे अधिकारियों, कर्मचारियों से कहा कि वे काम ऐसा करें कि जनता का विश्वास अर्जित हो और जनता उनका सहयोग करे। उन्होंने उपस्थित अधिकारियों, कर्मचारियों को संबोधित करते हुए कहा कि उनकी कार्यप्रणाली ऐसी हो कि जनता सहज ही विश्वास करे और मदद के लिए आगे आए। उन्होंने मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान द्वारा प्रदेश के विकास तथा महिलाओं के कल्याण के लिए चलाई जा रही विभिन्न योजनाओं का उल्लेख किया। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान हर व्यक्ति की चिंता करते हैं और उनके कल्याण और विकास के लिए कोई न कोई योजना चला रहे हैं।
वन मंत्री डॉ शेजवार ने कहा कि एक समय था जब कुछ ही गांव में सरकारी भवन हुआ करते थे। आज स्थिति यह है कि हर गांव में स्कूल, आंगनबाड़ी, मध्यान्ह भोजन के अतिरिक्त कक्ष, पंचायत भवन उपलब्ध हैं। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री आवास मिशन के अंतर्गत एक लाख रूपए तथा भूमि का पट्टा दिया जा रहा है। गांवों को शहरों से जोड़ने और यातायात को सुगम बनाने के लिए मुख्यमंत्री तथा प्रधानमंत्री ग्रामीण सड़क योजनाओं के अंतर्गत सड़के बनाई जा रही हैं। डॉ शेजवार ने कहा कि किसानों को राहत राशि बांटी गई और वह सीधा उनके खाते में भेजी गई।
उन्होंने कहा कि वर्तमान में पानी की उपलब्धता को दृष्टिगत रखते हुए पानी का सीमित या न्यूनतम उपयोग करना होगा। उन्होंने कहा कि जहां आवश्यकता पड़ रही है वहां हैण्डपम्प सुधारे जा रहे हैं। इस अवसर पर सांची जनपद पंचायत अध्यक्ष श्री एस मुनियन, पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष श्री भंवरलाल पटेल, भाजपा के मीडिया प्रभारी श्री राकेश तोमर, भारतीय जनता युवा मोर्चा के श्री राकेश शर्मा सहित अनेक ग्रामवासी उपस्थित थे।
इन कामों का हुआ लोकार्पण
ग्राम करमोदिया में आयोजित कार्यक्रम में वन मंत्री डॉ गौरीशंकर शेजवार ने ग्राम धनियाखेड़ी के अंतर्गत 12.85 लाख रूपए की लागत के पंचायत भवन, 10 लाख रूपए की लागत के सीसी रोड, 24 लाख रूपए की लागत के ग्रेवल रोड, 1.54 लाख रूपए की लागत के दो किचिन शेड तथा 13.51 लाख रूपए की लागत के चार अतिरिक्त कक्षों का लोकार्पण एवं भूमिपूजन किया गया।
ये हुए लाभान्वित
वन मंत्री डॉ. शेजवार द्वारा लाड़ली लक्ष्मी योजना के सात हितग्राहियों को प्रमाण पत्र, इंदिरा आवास के चार हितग्राहियों को स्वीकृति पत्र, सामाजिक सुरक्षा पेंशन के पांच हिताग्राही तथा वृद्धावस्था पेंशन के आठ हितग्राहियों को स्वीकृति पत्र तथा मुख्यमंत्री आवास मिशन के हितग्राहियों को पट्टे वितरित किए गए।

Share:

Leave a Comment