enewsmp.com
Home मध्य प्रदेश आँगनवाड़ी कार्यकर्ताओं को एड्स की रोकथाम और पीड़ितों की देखभाल का दिया प्रशिक्षण

आँगनवाड़ी कार्यकर्ताओं को एड्स की रोकथाम और पीड़ितों की देखभाल का दिया प्रशिक्षण

भोपाल - एडस पीड़ितों के प्रति संवेदनशीलता और लोगों को जागरूक बनाने के लिए 20 जिले की आँगनवाड़ी कार्यकर्ताओं को प्रशिक्षण दिया। प्रशिक्षण के दौरान प्रेरित होकर आँगनवाड़ी कार्यकर्ताओं ने एड्स पीड़ितों की सहायता के लिये 2000 रुपये दिये। प्रशिक्षण में रायसेन, होशंगाबाद, छतरपुर, जबलपुर, धार, सतना, शिवपुरी, राजगढ़, भोपाल, रीवा, सीधी, इंदौर, गुना, मुरैना, रतलाम, शहडोल, उज्जैन, सिवनी, छिन्दवाड़ा और बैतूल शामिल हैं। प्रशिक्षण में जिले की आँगनवाड़ी कार्यकर्ता शामिल हुईं।

प्रशिक्षण प्रेजेन्टेशन के जरिये से देश और प्रदेश में एचआईव्ही एड्स की जानकारी दी गयी। एचआईव्ही/एड्स से बचाव, मदद और देखभाल विषय पर जानकारी दी। राज्य एड्स नियंत्रण समिति ने आईसीटीसी में नि:शुल्क जाँच,एआरटी केन्द्र एवं एसटीडी केन्द्रों की स्थापना की है। एचआईव्ही पीड़ित व्यक्तियों को लाभांवित करवाने के लिये शासन द्वारा की गई सामाजिक सुरक्षा योजनाओं के बारे में भी बताया गया। प्रशिक्षण में पोषण आहार विशेषज्ञ डॉ. विभा खरे ने सामान्य एवं एचआईव्ही पीड़ित महिलाओं और बच्चों के पोषण आहार के संबंध में एवं बाल आयोग के पूर्व सदस्य श्री विभांशु जोशी ने बाल अधिकारों के संरक्षण और उनसे संबंधित कानून की जानकारी दी।

प्रशिक्षण में एचआईव्ही/एड्स संगठन 'जिन्दगी जिंदाबाद एड्स उन्मूलन समिति' के अध्यक्ष एवं सदस्य भी शामिल हुए।

Share:

Leave a Comment