enewsmp.com
Home सीधी दर्पण युवाओं का कौशल उन्नयन कर स्वरोजगारी बनाना अभिनव पहल- प्रभारी मंत्री

युवाओं का कौशल उन्नयन कर स्वरोजगारी बनाना अभिनव पहल- प्रभारी मंत्री


सीधी - प्रदेश के आदिमजाति एवं अनुसूचित जाति कल्याण मंत्री एवं जिले के प्रभारी मंत्री श्री ज्ञान सिंह ने आज सीधी जिले के मानस भवन में आयोजित मुख्यमंत्री युवा स्वरोजगार योजना के तहत आयोजित सम्मेलन का शुभारंभ करते हुये कहा कि बेरोजगार युवकों को कौशल उन्नयन का प्रशिक्षण देकर उन्हे स्वरोजगारी बनाना अभिनव पहल है। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान की भी यही मंशा है कि हमारे बेरोजगार युवक स्वरोजगार की स्थापना करें और सफल उद्यमी बने इसीलिये प्रदेश में मुख्यमंत्री युवा उद्यमी योजना, मुख्यमंत्री स्वरोजगार योजना और मुख्यमंत्री आर्थिक कल्याण योजना प्रारंभ की गयी है।
इस मौके पर सीधी क्षेत्र के विधायक केदार नाथ शुक्ल, धौहनी क्षेत्र के विधायक कुंवर सिंह टेकाम, नगर पालिका के अध्यक्ष देवेन्द्र सिंह, जिला पंचायत अध्यक्ष अभ्युदय सिंह, जिला पंचायत सदस्य मनोज भारती, वरिष्ठ समाजसेवी लालचंद गुप्ता, कलेक्टर विशेष गढपाले, पुलिस अधीक्षक आबिद खान, वनमण्डलाधिकारी वाई.पी.सिंह, जिला पंचायत के सी.ई.ओ मोहित बुदंस सहित बैकर्स एवं जिला अधिकारी उपस्थित थे।
प्रभारी मंत्री श्री सिंह ने कहा कि जिले में पूर्व में भी युवको को होटल प्रबंधन का प्रशिक्षण देकर 140 युवाओं को भोपाल के प्रतिष्ठित होटलो में रोजगार दिलाने का प्रशंसनीय कार्य किया गया था। उन्होने कहा कि आदिवासी विभाग विभाग व्दारा 8700 युवाओं को विभिन्न टेडो में प्रशिक्षण दिलाकर पीथमपुर, उधमपुर एवं अन्य शहरों में रोजगार उपलब्ध कराया गया है। अनुसूचित जाति एवं जनजाति के 10 वीं पास युवाओं को विभिन्न विधाओं में कौशल उन्नयन का प्रशिक्षण दिलाकर उन्हे रोजगार मुहैया कराया जा रहा है। उन्होने कहा कि बैकर्स भी बधाई के पात्र है कि मुख्यमंत्री की मंशा के अनुरूप स्वरोजगार स्थापना के लिये ऋण सुविधाये दे रहे है। ग्रामीण युवाओं को भी स्वरोजगारी बनाने के लिये उनसे संपर्क करना पडेगा। इस अवसर पर प्रभारी मंत्री श्री सिह ने डॉ. बीना मिश्रा एवं अनूप मिश्रा को 77 लाख रूपये की ऋण सुविधा, मिथलेश प्रसाद गुप्ता को किराना दुकान के लिये 80 हजार रूपये की ऋण सुविधा, मोहम्मद बाबू को 7 लाख 46 हजार रूपये की ऋण, मुकेश कुमार, राजेश रजक को ऋण राशि के चेक वितरित किये।
विधायक केदार नाथ शुक्ल ने सम्बोधित कहा कि मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान की मन्सा के अनुरूप युवाओं को स्वरोजगारी बनाने के लिये जिला स्तरीय स्वरोजगार मेला आयोजित किया जा रहा है। सरकार ने बेरोजगार युबकों को रोजगार देने के लिये नीति बनाई है। मुख्य उद्देश्य यह है कि युवक नौकरी की तरफ न भागकर स्वयं उद्यमी बने। यदि युवकों को अपना भबिष्य सुधारना है तो वे ऋण सुबिधायें प्राप्त कर स्वरोजगारी वने, और अपना भविष्य सुधारें। ऐसी अनेक योजनायें है जिनके माध्यम से हम ऋण सुबिधायें लेकर अपना स्वयं का स्वरोजगार स्थापित कर सकतें है, और अपना जीवन सुधार सकतें है। अब तो मुख्यमंत्री उद्यमी योजना के तहत स्वयं अपना रोजगार स्थापित करने के लिये एक करोड़ रूपये तक का ऋण प्रदान किया जाता है। युवक इसका भरपूर फायदा उठायें, और उद्यमी बनें।
विधायक कुंवर सिंह टेकॉम ने कहा कि स्वरोजगारी बनने का जिले मे अपार संम्भावनायें है अभी हाल ही मे सोनगढ़ मे महिला स्वसहायता समूहों को आंवले का अचार आंवले के लड्डू बनाने का प्रशिक्षण दिया गया, इसी प्रकार जेल के बंदियों को साबुन बनाने का प्रशिक्षण दिया गया। उन्होने कहा कि सीधी जिला कृषि प्रधान जिला है, अतः इस जिले के युवाओं को यहॉं के उपलब्ध संसाधनों के आधार पर कौशल उन्नयन का प्रशिक्षण दिया जायें, ताकि वे सफल उद्यमी बन सकें। जिलास्तर के साथ ही विकासखण्ड स्तर मे भी मुख्यमंत्री स्वरोजगार योजना का सम्मेलन आयोजित किया जाना चाहिए।
जिला पंचायत अध्यक्ष श्री अभ्युदय सिंह ने कहा कि समस्त युवाओं के मन मे एसी भावना देखी गई है कि जिले मे रोजगार के अवसर वहुत कम हैं अतः वे जिले से वाहर पलायन करने के लिये मजबूर है। मुख्यमंत्री स्वरोजगार योजना का सम्मेलन आयोजित होने से उनके मन मे सम्बल एवं मजबूती आयेगी, तथा वे भी अपना स्वरोजगार स्थापित करने के लिए आशावान होंगें।
नगर पालिका अध्यक्ष श्री देवेन्द्र सिंह कहा कि मुख्यमंत्री युवा स्वरोजगार सम्मेलन युवाओं को स्वरोजगारी बनाने का सुनहरा अवसर बना है। उद्यमी बनने के लिये और अपना स्वयं का स्वरोजगार स्थापित करने के लिए ऋण सुबिधा प्रारम्भ होने से युवकों मे उत्साह जगेगा। उन्होने कहा कि जिले मे उपलब्ध कच्चा माल पर आधारित कौशल उन्नयन का प्रशिक्षण देकर उद्योग स्थापित कराना चाहिए। श्री सिंह ने कहा कि जिले मे उत्पादित होने वाली अरहर की दाल की ब्राण्डिग की जा सकती है। इसी प्रकार प्रचुर मात्रा मे उत्पादित होने वाली महुआ की भी ब्राण्डिग की आवश्यकता है।

Share:

Leave a Comment