enewsmp.com
Home मध्य प्रदेश गहरी होने लगी मोक्षदायिनी शिप्रा

गहरी होने लगी मोक्षदायिनी शिप्रा


-
उज्जैन - शिप्रा शुद्धीकरण अभियान के तहत मंगलवार को नगर निगम उज्जैन ने चार जेसीबी मशीनों को शिप्रा नदी की गाद निकालने के लिए उतारा। मंगलवार की सुबह से ही जेसीबी मशीनों द्वारा नदी के तली में मौजूद गाद को निकालने का कार्य प्रारम्भ कर दिया गया है। ज्ञात हो कि शिप्रा शुद्धीकरण के तहत सभी घाटों पर सफाई का कार्य गत दिनों से चल रहा है। इसी के तहत मंगलवार को रामघाट और दत्त अखाड़ा घाट के नीचे स्थित पुल के पास से जेसीबी मशीनों को उतार कर सफाई की जा रही है।
शिप्रा शुद्धीकरण में मंगलवार की सुबह से शाम तक मोक्षदायिनी शिप्रा की गहराई साफ नजर आने लगी है। शिप्रा नदी पर बनाये गये घाट का स्तरीकरण भी दिखाई देने लगा है। गाद निकालने के कार्य को वहां नागरिक बड़ी संख्या में देखने पहुंचे।

Share:

Leave a Comment