सतना: राज्यस्तरीय शालेय प्रतियोगिता के लिए जिले से 78 खिलाडिय़ों का चयन किया गया है। चयनित खिलाड़ी योग, तैराकी, वाटरपोलो, भारोत्तोलन व सुब्रतो कप फुटबाल प्रतियोगिता में दम दिखाएंगे। अव्वल प्रदर्शन करने वाले खिलाडिय़ों को राष्ट्रीय शालेय प्रतियोगिता में शामिल होने का मौका मिलेगा। शालेय खेल विभाग के अनुसार, योग प्रतियोगिता के लिए 14, 17 व 19 आयु वर्ग में 23, भारोत्तोलन में 19 वर्ष आयु वर्ग में छह, तैराकी प्रतियोगिता में 12, वाटर पोलो प्रतियोगिता में 23 खिलाड़ी शामिल किए गए हैं। योग, भारोत्तोलन और सुब्रतो कप फुटबाल टूर्नामेंट का आयोजन 23 से 27 अगस्त तक सीहोर जिले में किया जाएगा। जबकि राज्यस्तरीय तैराकी प्रतियोगिता का आयोजन 31 अगस्त से 4 सितंबर के मध्य होशंगाबाद जिले में किया जा रहा है। शालेय क्रीड़ा अधिकारी मीना त्रिपाठी ने बताया, राज्यस्तरीय प्रतियोगिता में जिले से शामिल होने वाले खिलाडिय़ों को बेहतर प्रदर्शन करने पर राष्ट्रीय शालेय प्रतियोगिता के लिए चयन किया जाएगा। ये खिलाड़ी होंगे शामिल योग प्रतियोगिता: 14 वर्ष बालक वर्ग में प्रतीक प्रजापति, सौरभ ङ्क्षसह पाल, मुकेश जायसवाल, निखिल द्विवेदी, राज चौधरी, 17 वर्ष में सुशील प्रजापति, अतुल पटेल, राजीव विश्वकर्मा, 19 वर्ष में ओमप्रकाश परौहा, बालिका वर्ग में 14 वर्ष आयु में पुष्पांजलि यादव, आराधना कोल, स्नेहा गुप्ता, आरती रजक, प्रिया पटेल, 17 वर्ष में सोनम खटिक, कुसुम कोल, रंजना दाहिया, प्रियांशू सिंह, रूपा पटेल, 19 वर्ष में अंकिता सेन, काजल विश्वकर्मा, लक्ष्मी सोनी, आरती श्रीवास्तव। भारोत्तोलन प्रतियोगिता: बालक वर्ग से 19 वर्ष आयु में 56 किग्रा. महेंद्र ङ्क्षसह, 62 किग्रा. में शिवम मिश्रा, 85 किग्रा. में रुपेश वर्मा, बालिका वर्ग से 17 वर्ष आयु में 44 किग्रा. में साक्षी ङ्क्षसह चौहान, 48 किग्रा. में सोनम रजक, 53 किग्रा में सतरुपा कुशवाहा। तैराकी प्रतियोगिता: बालक वर्ग से 19 वर्ष आयु में दरशराज दाहिया, मनीष परिहार, रमाकांत, शुभम विश्वकर्मा, चंद्रेश पांडेय, 17 वर्ष में अतुल द्विवेदी, सज्जन विश्वकर्मा, 14 वर्ष आयु में नमन द्विवेदी, द्विवेंदु शुक्ला, आशीष त्रिपाठी, शैलेश प्रताप ङ्क्षसह, वैभव गुप्ता, वाटरपोलो प्रतियोगिता में बालक वर्ग से 19 वर्ष आयु में शिवदत्त शुक्ला, आलोक मिश्रा, अभय गुप्ता, ऋतिक विश्वकर्मा, उज्ज्वल मिश्रा, अंशुमान ङ्क्षसह, बालिका वर्ग से 19 वर्ष आयु में नीति द्विवेदी, संगीता मल्लाह, दीप्ति ङ्क्षसह, अन्नू द्विवेदी, सेामवती, 17 वर्ष आयु में रेनू मल्लाह, मुन्नी मल्लाह, निशा मल्लाह, सरस्वती मल्लाह, निहारिका सिंह, रीनू पांडेय, गंगोत्री द्विवेदी, 14 वर्ष आयु में पूजा गंगेले, वैदेही शुक्ला, कृतिका दुबे, रिची सिंह, जानवी सिंह। सुब्रतो कप फुटबाल टूर्नामेंट: बालक वर्ग से 17 वर्ष आयु में अनीस,ओमन ङ्क्षसह, रिदम मिश्रा, पियूष, प्रतीक, सादाब, ऋषभ, विनायक, आकाश, अमन, प्रयाग, मयंक, अर्पित, दिव्यांशू।