enewsmp.com
Home मध्य प्रदेश रीवा - घायल अवस्था मे सडक किनारे मिले तेदुए के पाच माह के बच्चे की उपचार दौरान मौत

रीवा - घायल अवस्था मे सडक किनारे मिले तेदुए के पाच माह के बच्चे की उपचार दौरान मौत

रीवा - जिले के हनुमना रेज के ग्राम पंचायत तेदुआ बैलान के पास सडक किनारे बाहन की टक्कर से पाच माह के लगभग तेदुआ .शेर.का बच्चा घायल अवस्था मे मिला ,घटना की जानकारी मिलते ही बन विभाग हनुमना का अमला घटना स्थल पर पहुचा ,इलाज के लिए रीवा ले जाया गया उपचार दौरान ही तेदुआ .शेर.के बच्चे ने दम तोड दिया !जिसका आज रीवा मे बन विभाग द्वारा पीएम कराया जा रहा है!
तेदुआ का बच्चा मिलने से यह सिद्ध हो गया की हनुमना रेज मे नर मादा दोनो प्रजाति मौजूद है ,जवकी जंगल विभाग के सर्वे पत्रक मे एक भी शेर नही ,
अब गाव बाले दहसत मे है कि शेरनी अपने बच्चे को ढूढते हुए कही हमला ना कर दे !

Share:

Leave a Comment