भोपाल(ईन्यूज एमपी)-मध्यप्रदेश में अब त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव होना सुनिश्चित हो गया है , आज जारी आरक्षण प्रक्रिया के मुताबिक गाइड लाइन के अनुसार पिछले आरक्षण में काफी कुछ परिवर्तित है । पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग भोपाल द्वारा पंचायत चुनाव आरक्षण हेतु प्रदेश के सभी कलेक्टरों को आदेश जारी कर ग्राम पंचायत के वार्ड / सरपंच पद के आरक्षण की कार्यवाही 27 जनवरी तक किया जाना है एवं जनपद पंचायत , जिला पंचायत के निर्वाचन क्षेत्र तथा जनपद पंचायत के अध्यक्ष पद के आरक्षण की कार्यवाही 30 जनवरी तक किये जाने का निर्देश दिया गया है । बतादें कि आरक्षण की कार्यवाही सम्पन्न होने के बाद 3 फरवरी तक निर्धारित प्रपत्र में आयुक्त पंचायत राज संचालनालय भोपाल एवं सचिव राज्य निर्वाचन आयोग भोपाल को भेजने के निर्देश दिये गये है ।