enewsmp.com
Home मध्य प्रदेश रीवा - कलेक्टर ने किया कृषक भाईचारा अभियान का शुभारंभ

रीवा - कलेक्टर ने किया कृषक भाईचारा अभियान का शुभारंभ

रीवा - कृषकों को किसान क्रेडिट कार्ड, फसल बीमा,प्राकृतिक आपदाओं के कारण होने वाली हानि में मिलने वाला मुआवजा, कृषि एवं अन्य विभागों से संचालित हितग्राही मूलक योजनाओं विशेषकर लघुसीमांत कृषकों को मिलने वाली सुविधा राजस्व रिकार्ड अद्यतन नहीं होने के करण नहीं पाती हैं। व्यवहारिक रूप से कृषकगण खेतों में मेड़ बनवाकर खेत का बंटवारा कर लेते हैं, परन्तु राजस्व अभिलेखों में खाता अलग-अलग नहीं रहता हैं। कृषकों की इसी समस्या के निराकरण के आशय से जिले में 18 जनवरी से 25 जनवरी तक कृषक भाईचारा अभियान चलाया जाकर अविवादित सहखातेदार कृषकों की भूमि के रिकार्ड में सुधार कार्य कराए जाएंगे। यह बात आज कलेक्टर राहुल जैन ने कही। वे कलेक्टर कार्यालय परिसर में आयोजित भाईचारा अभियान कार्यक्रम को संबोधित कर रहे थे।
कलेक्टर राहुल जैन ने कृषक भाईचारा अभियान के चरण बद्ध कार्यक्रम की जानकारी देते हुए बताया कि प्रथम चरण में 18 जनवरी से 25 जनवरी तक पटवारी अपने हल्के के राजस्व हल्का अंतर्गत आने वाले ग्रामों में उपस्थित रहकर मृतक खातेदारों, सम्मिलित खाता तथा अविवादित नामांतरण/बंटवारा प्रकरणों की जानकारी संकलित करेंगे। द्वितीय चरण में पटवारी 26 जनवरी से 31 जनवरी तक पटवारी हल्का स्तर पर संकलित मृतक खातेदारों, सम्मिलित खाता एवं अविवादित नामांतरण/बंटवारों की प्रक्रिया पूर्ण कर सक्षम अधिकारी से निराकरण अभिलेख संशोधन खसरा अनुसार नक्शे में तरमीम कार्य तथा भू-अधिकार ऋण पुस्तिका तैयार करेंगे। इस अवधि में आयोजित ग्राम सभाओं में पटवारी द्वारा वी-1 का वाचन किया जाएगा। जिसमें छूटे हुए कृषकों को चिन्हित कर उनका निराकरण किया जाएगा। तृतीय चरण में 5 फरवरी से 10 फरवरी तक पटवारी द्वारा ग्रामों में संशोधित अभिलेख खसरा नक्शा एवं बी-1 एवं तैयार भू-अधिकार तथा ऋण पुस्तिका का कृषकों को वितरण किया जाएगा।
राहुल जैन ने कृषक भाईचारा अभियान में पंच,सरपंच आदि जनप्रतिनिधियों व जागरूक नागरिकों से इस अभियान में सहभागिता निभाकर इसे सफल बनाने की अपील की हैं।

Share:

Leave a Comment