enewsmp.com
Home मध्य प्रदेश नगरपालिका परिषद में उपाध्यक्ष के चुनाव संपन्न

नगरपालिका परिषद में उपाध्यक्ष के चुनाव संपन्न


सीहोर - सोमवार को नगरपालिका के नव निर्वाचित अध्यक्ष और पार्षदों ने वोट डालकर उपाध्यक्ष का चयन किया। चुनाव अधिकारी संयुक्त कलेक्टर श्री राजकुमार खत्री के निर्देशन में सीएमओ श्री अमर सत्य गुप्ता ने विधिवत चुनाव संपन्न कराए।
दिन में 11 बजे से चुनाव प्रक्रिया प्रारंभ हुई इसमें अध्यक्ष सहित सभी 35 वार्डों के पार्षदों ने भाग लिया। उपाध्यक्ष पद हेतु दो ही फार्म भरे गए थे इनमें राखी सुशील ताम्रकार एवं सत्यनारायण वारिया के बीच चुनाव हुए। 1.30 बजे तक वोट डाले गए इसके बाद 2 बजे मतगणना की गई जिसमें राखी सुशील ताम्रकार को 25 एवं सत्यनारायण वारिया को 11 मत प्राप्त हुए। इसके बाद चुनाव अधिकारी ने राखी ताम्रकार को विजयी घोषित किया। इसके बाद अपीलीय कमेटी हेतु चुनाव कराए गए। इस कमेटी में दो ही पार्षदों का चयन होना था और दो ही पार्षदों द्वारा इस हेतु फार्म जमा किए गए थे इस कारण चुनाव अधिकारी श्री खत्री ने सभी पार्षदों की उपस्थिति में श्री ओम शर्मा एवं शबनम आजम बेग को निर्विरोध निर्वाचित घोषित कर दिया।

Share:

Leave a Comment