enewsmp.com
Home मध्य प्रदेश मन्दसौर - सिंहस्थ मेले में पशुपतिनाथ मंदिर समिति का पण्डाल लगेगा मार्बल क्लेडिंग के काम के लिये दानदाताओं से ली जायेगी 100 किलो चांदी, श्री पशुपतिनाथ मंदिर प्रबंधन समिति की बैठक सम्पन्न

मन्दसौर - सिंहस्थ मेले में पशुपतिनाथ मंदिर समिति का पण्डाल लगेगा मार्बल क्लेडिंग के काम के लिये दानदाताओं से ली जायेगी 100 किलो चांदी, श्री पशुपतिनाथ मंदिर प्रबंधन समिति की बैठक सम्पन्न


मन्दसौर - सिंहस्थ महापर्व 2016 में पशुपतिनाथ मंदिर समिति मंदसौर की ओर से 50 गुणा 300 का पण्डाल (मण्डप) लगाया जायेगा। इस पण्डाल में समिति की ओर से मानदेय पर कथावाचक प्रवचन व कथावाचन करेंगे। पशुपतिनाथ मंदिर के प्रचार प्रसार की कार्ययोजना तैयार कर सिंहस्थ में मंदिर का व्यापक तौर पर प्रचार किया जायेगा। मंदिर पर बनी डाक्यूमेंट्री फिल्म भी दिखाई जायेगी। मंदिर के प्रचार-प्रसार के लिये समिति की ओर से चांदी के सिक्के बनाये जायेगे। यह सिक्के श्रृद्धालुओं को सशुल्क दिये जायेगे। 05 ग्राम का सिक्का 250 रूपये में और 10 ग्राम का 500 रूपये में दिया जायेगा। पशुपतिनाथ मंदिर के सभी कर्मचारी अब ड्रेस कोड में होंगे। सभी की नेम प्लेट भी डेस में चस्पा होगी।
यह सभी निर्णय आज श्री पशुपतिनाथ मंदिर प्रबंधन समिति की एक अहम बैठक में लिये गये। मंदसौर विधायक श्री यशपाल सिंह सिसोदिया की मौजूदगी में हुई इस बैठक की अध्यक्षता कलेक्टर श्री स्वतंत्र कुमार सिंह ने की। बैठक में जनपद अध्यक्ष मंदसौर श्री शांतिलाल मालवीय, मंदिर प्रबंधन समिति के सचिव एवं एसडीएम मन्दसौर श्री एसके भण्डारी, मंदिर प्रबंधन समिति के सदस्यगण श्री अरूण शर्मा, श्री राजेन्द्र अग्रवाल, श्री योगेश गुप्ता, सांसद प्रतिनिधि श्री विनोद शर्मा, गायत्री परिवार के प्रतिनिधि श्री निर्मल मण्डोरा, ईई पीडब्ल्युडी श्री एके बंसल सहित अन्य अधिकारीगण भी उपस्थित थे। बैठक में मंदिर के समीपस्थ कैफेटेरिया क्षेत्र में अनुबंध के पालन में 70 गुणा 30 की एक डारमेटरी (बड़ा हॉल) बनाने के लिये कैफेटेरिया के संचालक को सहमति (अनापत्ति) दे दी गई। बैठक में बताया गया कि मंदिर परिसर में चल रहे मार्बल क्लेडिंग का काम मार्च माह के अंत तक पूरा हो जायेगा। परन्तु इस पूरे काम के लिये 100 किलो अतिरिक्त चांदी की जरूरत हैं। इस संदर्भ में बैठक में तय किया गया कि यह अतिरिक्त चांदी दानदाताओं से ली जायेगी। इस काम में मंदसौर के मण्डी व्यापारी, सराफा व्यापारी, किराना व्यापारी, कपड़ा व्यापारी व अन्य व्यावसायिक एसोसियेशन्स के सहयोग के साथ-साथ दानदाताओं व श्रृद्वालुआंे से दान लिया जायेगा। इस संबंध में व्यावसायिक संगठनों व दानदाताओं के साथ पृथक से बैठक की जायेगी।
बैठक में मंदिर परिसर एवं मेनपुरिया आश्रम, रिण्डा धर्मशाला, नवीन धर्मशाला पर निर्माण कार्य की समीक्षा की गई एवं श्री पशुपतिनाथ मंदिर की मार्बल क्लेडिंग कार्य 165 लाख का अनुबंध 55 प्रतिशत कम पर 82 लाख में करने का अनुमोदन किया गया। मंदिर गर्भगृह में चांदी से निर्मित रूद्धयंत्र मण्डप के निर्माण हेतु चांदी के दानदाता से चांदी प्राप्त करने की कार्य योजना एवं क्रय की गई 50 किलों चांदी की राशि रूपये 51 लाख 16 हजार 913 का भुगतान किये जाने का भी अनुमोदन किया गया। मंदिर के गर्भगृह के प्रमुख द्वारा (लकड़ी से) श्री सुशील अग्रवाल उदयपुर (राजस्थान) द्वारा निर्मित करने के उपरान्त इन द्वारों पर चांदी लगवाने हेतु लगभग 30 किलो चांदी की राशि मंजूर की गई। यहां 15 किलो चांदी, दो लकड़ी के द्वार श्री अग्रवाल उदयपुर द्वारा निर्मित किये गये है।
बैठक में सिंहस्थ मेला 2016 के मद्देनजर श्री पशुपतिनाथ मंदिर पर पधारने वाले श्रृद्धालुओं की सुविधा हेतु मंदिर परिसर में अधोसंरचना विकास पर चर्चा की गई। तय किया गया कि मंदिर में पेयजल आपूर्ति के लिये नगर पालिका मंदसौर व्यवस्था करेगी। यहां वाटर कूलर लगाया जायेगा जो किसी दानदाता की ओर से दान में प्राप्त किया जायेगा। एलईडी टीव्ही भी दान में प्राप्त की जायेगी। बैठक में मंदिर प्रबंध समिति की ओर से एक एमबीए डिग्रीधारी प्रबंधक की नियुक्ति किये जाने पर भी चर्चा हुई। कलेक्टर श्री सिंह ने समिति के सचिव को एक सप्ताह के भीतर एमबीए डिग्रीधारी प्रबंधक के नियुक्ति आदेश जारी कर देने को कहा। बैठक में मंदिर प्रबंध समिति द्वारा मंदिर की व्यवस्थाओं के लिये मानदेय पर रखे गये 23 सेवकों की मानदेय राशि भी मंजूर कर ली गई। इसके अलावा मंदिर परिसर में पार्किंग व्यवस्था एवं सुरक्षा गार्ड (चौकीदार) नियुक्त करने के संबंध में अनुमोदन किया गया।
बैठक में बताया गया कि श्री पशुपतिनाथ मंदिर की ख्याति दूर-दूर तक पहुंचाने और इस मंदिर को विश्व प्रसिद्व बनाने के लिए रेल्वे स्टेशनों में ग्लोसाईन बोर्ड लगाकर मंदिर का प्रचार करने की योजना के तहत भोपाल रेल्वे जंक्शन से लेकर चित्तौडगढ तक आने वाले सभी रेल्वे स्टेशन्स में ग्लोसाईन बोर्ड्स लगाये जा चुके हैं। अब उदयपुर, डबोक, बेरछा, दाहोद व अन्य स्टेशन्स में ऐसे ग्लो साईन बोर्ड्स लगाये जायेगे। इसके अलावा हर स्टेशन में श्री पशुपतिनाथ मंदिर (मंदसौर) की निकटतम दूरी का उल्लेख भी किया जायेगा। बैठक में मंदिर परिसर के विकास पर विमर्श के अलावा अन्य मुद्दों पर भी चर्चा की गई।

Share:

Leave a Comment