मण्डला - मध्य प्रदेश के श्रम, पिछड़ा वर्ग एवं अल्प संख्यक कल्याण मंत्री श्री अंतर सिंह आर्य का आज मण्डला आगमन हुआ। उन्होंने तुलसी तपोवन गौ शाला सुरंगदेवरी में आयोजित सवा पांच करोड़ पार्थिव शिवलिंग निर्माण एवं 108 कुण्डीय हवनात्मक चंडी महायज्ञ तथा श्रीमद देवी भागवत कथा में सहभागिता की। इस अवसर पर उन्होंने आचार्य श्री कौशिक जी महाराज के मुखारबिंद से कथा का श्रवण किया एवं आशीर्वाद प्राप्त किया। श्री आर्य सायं को जबलपुर के लिये रवाना हुये।