enewsmp.com
Home मध्य प्रदेश कश्मीर में शहीद हुआ बड़वानी जिले का बेटा, 300 मीटर नीचे जा गिरा था टैंकर

कश्मीर में शहीद हुआ बड़वानी जिले का बेटा, 300 मीटर नीचे जा गिरा था टैंकर

बड़वानी. जम्मू-कश्मीर के पुंछ जिले में मेंढर इलाके के पास भारतीय सेना का एक पानी का टैंकर सोमवार शाम करीब 300 मीटर गहरी खाई में गिर गया। टैंकर में सवार दो सैनिकों में एक बड़वानी जिले के राजपुर ब्लॉक के नरावला गांव के रमेश बघेल भी थे। दोनों सैनिकों की मौत हो गई।

आर्मी के 15 महार रेजिमेंट के टैंकर से सेना में नायक के पद पर तैनात बघेल सैनिकों के लिए पानी लेकर जा रहे थे। उनके साथ सिपाही केआर पटेल थे। मेंढर इलाके में फिसलन से टैंकर असंतुलित होकर करीब 300 मीटर नीचे जा गिरा।
दोनों को गंभीर हालत में आर्मी अस्पताल लाया गया, जहां डॉक्टर्स ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। रमेश के भाई सुनील बघेल ने बताया कि रमेश का पार्थिव शरीर मंगलवार रात महू लाया गया। बुधवार सुबह आर्मी के जवान महू से पार्थिव शरीर लेकर नरावला आएंगे। सुबह 10 बजे राजकीय व सैनिक सम्मान के साथ अंतिम संस्कार किया जाएगा।

Share:

Leave a Comment