होशंगाबाद - भोपाल नर्मदापुरम् संभाग कमिश्नर श्री एस.बी. सिंह ने गुरूवार को सेठानी घाट पहुंचकर व्यवस्थाओं का जायजा लिया। कमिश्नर श्री सिंह ने सेठानी घाट में बने जिला स्तरीय कंट्रोल रूम एवं घाट का अवलोकन किया, इस दौरान कलेक्टर श्री संकेत भोंडवे, एस.डी.एम. श्रीमती रितु चौहान, नगर पालिका अधिकारी श्री पवन सिंह, तहसीलदार श्री अतुल सिंह, थाना प्रभारी देहात श्री तोमर, जिला कमाडेन्ड होमगार्ड श्री आर.के.एस. चौहान, पुलिस अधिकारिगण एवं सम्बंधित अधिकारीगण मौजूद थे। कमिश्नर श्री एस.बी. सिंह ने सेठानी घाट में बने कंट्रोल रूम का निरीक्षण किया, बताया गया कि कंट्रोल रूम में प्रात: 7 बजे से अधिकारियों की ड्यूटी चक्रवार लगाई गई है। कल मकर संक्रांति के अवसर पर प्रात: 5 बजे से अधिकारियों की ड्यूटी लगाई गई है। कलेक्टर श्री संकेत भोंडवे ने कमिश्नर को बताया कि स्नान पर्वो के दौरान एस.डी.एम. एवं तहसीलदार सहित अन्य अधिकारियों की ड्यूटी घाटों पर पूरे समय के लिए रहती है। साथ ही कुछ अतिरिक्त ड्यूटी भी लगाई गई है। कमिश्नर घाट में श्रद्धालुओ के आगमन को देखते हुए बनाये गये शौचालय, कपडे बदलने का स्थान, पेयजल व अस्थायी रूप से रूकने की व्यवस्थओ की जानकारी ली। कमिश्नर ने और भी बेहतर व्यवस्था के लिए कलेक्टर से कहां कि वे घाट के रखरखाव के लिए पर्यटक विकास निगम को जिम्मेदारी देवें साथ ही स्नान पर्व के दौरान जिला प्रशासन संपूर्ण व्यवस्था करें। कलेक्टर ने निरीक्षण के दौरान बताया कि घाट पर होमगार्ड के जवान तैनात रहते है। आकस्मिक दूर्घटनाओं से निपटने के लिए तैराक, नाव, बोट लाईफ जैकेट आदि की व्यवस्थाएं सुनिश्चित कर ली गई है। सबसे ज्यादा प्रेशर सेठानी घाट पर ही रहता है। कमिश्नर श्री सिंह ने कलेक्टर को निर्देशित किया कि वे नदियों के किनारे बसे गांवो में स्थानीय प्रशिक्षित लोगों को ही दायित्व सौंपे ताकि ये बाढ जैसे आपदा के समय, समय पर पहुंचकर बचाव कार्य कर सकें। उन्होनें स्थानीय बचाव दल को एक निश्चित मानदेय देकर कार्य कराने के निर्देश दिए।