दतिया - कलेक्टर श्री मदन कुमार आज गुरूवार को अचानक कृषि उपज मंडी पहुंचे। वहां पहुंचकर उन्होंने कृषि उपज मंडी समिति कार्यालय का औचक निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान उन्होंने कार्यालय द्वारा हम्माल एवं तुलावटियों को दी जाने वाली सुविधाओं के बारे में जानकारी हासिल की। उन्होंने सचिव श्री एसपी सारस्वत से दुर्घटना बीमा, प्रसव अवकाश, प्रसूती सहायता तथा शासन नियमानुसार मिलने वाली खाद्यान सामग्री के बारे में जानकारी प्राप्त की। जानकारी प्राप्त करने पर पता चला कि हम्माल एव तुलावटी को किसी भी प्रकार की कोई सुविधा नहीं मिल रही हे। हम्मालों एवं तुलावटियों को राष्ट्रीय सुरक्षा अधिनियम के तहत् खाद्यान की कोई भी पर्ची जारी नहीं की गई है एवं कार्यालय में हितग्राहियों का पंजीयन करने के उपरांत पंजी रजिस्टर नहीं रखा गया है। उन्होंने कहा कि आप हम्माल एवं तुलावटी हितग्राहियों को सम्पूर्ण योजना का लाभ एक कदम आगे बढ़कर दें। कलेक्टर ने मंडी सचिव श्री एसपी सारस्वती एवं सहायक लेखापाल श्री अजीत कुशवाहा को सख्त निर्देश दिए कि 15 दिन के अंदर हम्माल एवं तुलावटियों का पंजीयन कर (एक भी छूटना नहीं चाहिए) पंजी रजिस्टर में भी दर्ज होकर सूची तैयार कर जिला कलेक्टर को भेजे। उन्होंने जिला आपूर्ति अधिकारी को मौके पर बुलाकर निर्देश दिए कि हितग्राहियों की आज ही पात्रता पर्ची तैयार कर जारी करें। इस दौरान अनुविभागीय अधिकारी राजस्व श्री वीरेन्द्र कटारे, जिला आपूर्ति अधिकारी श्री पीके श्रीवास्तव सहित अन्य अधिकारी उपस्थित रहे।