दतिया - जिले में चल रहे आपरेशन स्माइल-2 के तहत् सर्चिग कर रहे, विशेष किशोर पुलिस इकाई दतिया प्रधान आरक्षक श्री कैलाश कंसाना, आरक्षक श्री संदीप शुक्ला को चार बालक सीतासागर के सामने गर्म कपड़ो की दुकान पर बाल मजदूरी करते पाए गए जिनके नाम पवन नायक पुत्र स्व. श्री कन्हैया नायक उम्र 13 वर्ष निवासी किशनपुर जिला कन्नौज उत्तरप्रदेश, अंकुर पुत्र श्री फूल सिंह नायक उम्र 12 वर्ष जिला औरईया उत्तरप्रदेश, मानवेन्द्र पुत्र श्री धरम सिंह उम्र 13 वर्ष ग्राम सरूपनगर उत्तरप्रदेश, उत्तम सिंह पुत्र श्री नेकराम नायक उम्र 13 वर्ष सरूपनगर उत्तरप्रदेश इन बालकों को सीडब्लूसी के समक्ष प्रस्तुत किया व सीडब्लूसी ने बच्चों के सर्वोत्तम हित को ध्यान में रखते हुए उनके परिजनों को सुपुर्द किया व हिदायत दी कि बच्चे देश का भविष्य है, इनसे कार्य न कराकर स्कूल भेजे। इस कार्यवाही में सीडब्लूसी अध्यक्ष उषा निरंजन, चन्द्रप्रकाश तिवारी, तन्मय मिश्रा, प्रशांत भट्ट, प्रधान आरक्षक अरविन्द कुमार, आरक्षक हरेन्द्र शर्मा, आईसीपीएस श्री उत्तम शर्मा का विशेष योगदान रहा।