अनुपपुर - जिले में सड़क सुरक्षा सप्ताह का आयोजन 10 जनवरी से 16 जनवरी तक किया जा रहा है । सप्ताह के दूसरे दिन गत दिवस जिला मुख्यालय अनूपपुर में यातायात विभाग एवं एन.सी.सी. के छात्रों द्वारा नगर के प्रमुख मार्गों, चौराहों, बस स्टैण्ड, रेलवे चौराहा आदि में आमजन तथा वाहन चालकों को पोस्टर प्रदर्शन के माध्यम से यातायात के नियमों की जानकारी देने के साथ ही पंपलेट का वितरण किया गया ।यातायात प्रभारी श्री संतोष वंशकार के नेतृत्व में उनके सहयोगियों द्वारा एकलव्य स्कूल, शा. कन्या स्कूल, उ.उ.मा.वि., सरस्वती वि., तुलसी महाविद्यालय आदि में विद्यार्थियों को यातायात नियमों की जानकारी देने के साथ ही उनका पालन करने हेतु प्रेरित किया गया। शैक्षणिक संस्थाओं में निवन्ध प्रतियोगिताओं, वाद विवाद तथा कार्टून प्रतियोगिताओं का आयोजन किया जा रहा है। सम्पूर्ण नगर में आटो में लाउडस्पीकर के माध्यम से यातायात के नियमों का प्रचार प्रसार किया जा रहा है। इसी तरह कोतमा मुख्यालय में नगर निरीक्षक श्री सुनील गुप्ता के नेतृत्व में पुलिस एवं यातायात विभाग के कर्मचारियों द्वारा नगर के विभिन्न मार्गो में वाहन रैली निकालकर हेलमेट के उपयोग की जानकारी दी गयी।