enewsmp.com
Home मध्य प्रदेश चाचरियापाटी में शासकीय योजनाओ की विस्तृत समीक्षा

चाचरियापाटी में शासकीय योजनाओ की विस्तृत समीक्षा








बड़वानी - जनकल्याणकारी योजनाओ को मैदानी आकलन करने, इन योजनाओ में लाभान्वित हितग्राहियो से मिलकर उनकी परेशानी जानने, किसी एक ग्राम पंचायत का सेम्पल परीक्षण कर इन योजनाओ के तहत सर्वाधिक जनपद पंचायत में हुए कार्यो का आकलन करने हेतु बुधवार को विकासखण्ड सेंधवा की ग्राम पंचातय चाचरिया पाटी में शिविर का आयोजन किया गया। इस शिविर में जनप्रतिनिधि, प्रशासनिक अधिकारियो ने संबंधित विभागो के जिला अधिकारियो, विकासखण्ड अधिकारियो तथा संबंधित ग्राम पंचायत स्तरीय मैदानी अमले के साथ एक-एक योजना में हुए कार्यो का आकलन किया। इस आकलन के दौरान जिन योजनाओ में बेहतर परिणाम पाये गये उससे संबंधित विभागो के पदाधिकारियो की प्रशंसा की गई, जबकि जिन योजनाओ में आपेक्षित परिणाम नही पाये गये उनसे संबंधित विभागो के पदाधिकारियो को अपने कार्यो को परिणाम मूलक बनाने की हिदायत दी गई।
यह थे उपस्थित
समीक्षा बैठक में कलेक्टर श्री अजयसिंह गंगवार जिला पंचायत सीईओ बी कार्तिकेयन, जिला पंचायत अध्यक्ष प्रतिनिधि एवं जिला पंचायत सदस्य श्री ग्यारसीलाल रावत, श्रम मंत्री एवं सेंधवा विधायक प्रतिनिधि तथा जिला पंचायत सदस्य श्री विकास आर्य, जनपद पंचायत सेंधवा अध्यक्ष श्रीमती भागाबाई तरोले, जनपद उपाध्यक्ष श्री रमेश गर्ग, सरपंच श्रीमती सकरीबाई आर्य, सांसद प्रतिनिधि निलेश अग्रवाल, समस्त विभागो के जिला अधिकारी, एसडीएम सेंधवा श्री एमएल कनेल, जनपद पंचायत सेंधवा सीईओ श्री जीएस भिड़े सहित खण्ड स्तरीय अधिकारी एवं ग्राम पंचायत चाचरिया पाटी का मैदानी अमला उपस्थित था।
फटकारा सचिव एवं पटवारी को
समीक्षा बैठक के दौरान कलेक्टर ने राजस्व विभाग के तहत अपने समक्ष बी-1 का वाचन करवाकर ग्रामीणो से जानकारी प्राप्त की, कि इन खातेदारो में से कौन खाताधारी शांत हो गया है। इस पर ग्राम के कुंवरसिंह द्वारा यह बताने पर कि उसके खाताधारी पिता डोगरिया रेवलिया की मृत्यु 5 वर्ष पूर्व हो गई है। किन्तु सचिव द्वारा मृत्यु प्रमाण पत्र नही दिये जाने के कारण उनका फोती नामांतरण नही हो पा रहा है। इस पर कलेक्टर ने अपने समक्ष पटवारी एवं सचिव को फटकार लगाते हुए निर्देशित किया कि समीक्षा बैठक समाप्त होने पर संबंधित का प्रमाण पत्र बन जाये व फोती नामांतरण की कार्यवाही की प्रक्रिया प्रारंभ हो जाये। जबकि कुछ विवाहित प्रकरण प्राप्त होने पर कलेक्टर ने पटवारी को आदेशित किया कि वह इन्हे पंजी पर दर्ज कर तहसीलदार को भेज दे, जिससे वहां पर कार्यवाही हो सके।
एक पखवाड़े में पेंशनधारियो के खाते बैंक में खोले जाये
समीक्षा बैठक के दौरान ग्रामीणो द्वारा पोस्ट आफिस के माध्यम से मिलने वाली पेंशन की राशि अत्यधिक विलम्ब से मिलने की शिकायत करने पर कलेक्टर ने मौके पर ही उपस्थित जनपद पंचायत सीईओ को समस्त ग्राम पंचायतो के पेंशनधारियो के ऐसे खाते जो पोस्ट आफिस में है, उनहे 15 दिनो में बैंक में खुलवाने के निर्देश दिये। साथ ही आदेशित किया कि जो पंचायत सचिव ऐसा करने में असफल रहे उसे पद से पृथ्क करने का प्रस्ताव भेजा जाये।
कुछ ग्रामीणो ने पोस्ट आफिस से पूर्ण राशि नही देने की शिकायत करने पर कलेक्टर ने ग्राम के पोस्ट आफिस के प्रभारी को बुलाकर हिदायत दी कि वे पेंशन की राशि समय पर व पूर्ण राशि वितरित करे, अन्यथा उनके विरूद्ध कार्यवाही का प्रस्ताव भेजा जायेगा।
17-18 को ग्राम के बैंक में जायेगी महिलाएं
समीक्षा बैठक के दौरान ग्राम की कुछ महिलाओ द्वारा यह शिकायत दर्ज कराने पर कि उन्होने स्व-सहायता समूह का गठन तो कर लिया है किन्तु ग्राम के बैंक में उनका खाता नही खुल रहा है। इस पर कलेक्टर ने मौके पर ही नर्मदा मालवा बैंक शाखा के प्रभारी को बुलाकर हिदायत दी कि वह अपनी बैंक में 17 जनवरी को अनिवार्य रूप से उपस्थित रहेंगे व जितनी स्व-सहायता समूह की महिलाएं आयेगी उनके खाता खोलने की कार्यवाही पूर्ण करवायेंगे।
गंगाराम भंगी के कुएं से लिया जायेगा पीने का पानी
समीक्षा बैठक के दौरान ग्रामवासियो द्वारा यह शिकायत दर्ज कराने पर कि ग्राम पंचायत ने पेयजल उपलब्ध कराने हेतु 4 लाख का प्राकलन बनवाया था। इसमें गंगाराम भंगी के कुएं तक पाईप लाईन डालकर पानी देना था। इसके स्थान पर गंगाराम गब्बर के कुएं में पाईप लाईन डाली गई। अब गब्बर का कुआं सूख गया है, इससे पीने के पानी की समस्या आ रही है। इस पर कलेक्टर ने मौके पर ही उपस्थित सचिव को आदेशित किया कि वे तत्काल पाईप लाईन को गंगाराम भंगी के कुएं तक पहुंचाये व पीने का पानी उपलब्ध कराये। अन्यथा उनके विरूद्ध अमानत में खयानत का प्रकरण दर्ज कराया जायेगा।
मौके पर ही लाभान्वित किया गया
समीक्षा बैठक के दौरान लाड़ली लक्ष्मी योजना के तहत 18 बालिकाओ के पालको 1.18-1.18 लाख के प्रमाण पत्रो का वितरण भी अतिथियो एवं प्रशासनिक अधिकारियो द्वारा किया गया।
15 दिनो में करवाये जाये मार्ग दुरस्त
समीक्षा बैठक के दौरान चाचरिया पाटी के युवाओ द्वारा चाचरिया से कामोद सड़क की हालत अत्यधिक खराब होने की जानकारी मिलने पर कलेक्टर ने लोक निर्माण विभाग के पदाधिकारी को आगामी 15 दिनो में मार्ग को दुरस्त कराने, जनपद पंचायत सीईओ को मुण्डी फल्या तक के मार्ग को दुरस्त करवाने, खण्ड शिक्षा अधिकारी को ग्राम के स्कूल में अतिथि शिक्षको की संख्या बढ़ाने व पूर्व से रखे गये अतिथि शिक्षको के कार्यो का मूल्यांकन करने के भी निर्देश दिये।

Share:

Leave a Comment