रीवा - एसपी संजय सिंह आज सुबह 8 बजे अचानक मनगवाँ थाना पहुँच कर निरीक्षण किया एसपी के पहुँचते ही थाना मे हड़कम्प मच गया इस बीच थाना के अन्दर बाहर की व्यवस्था देखी थाने के रिकार्डो का अवलोकन करते हुये कम्प्यूटर सीसीएन देखा गया मालखाने देखा इस बीच टीआई समरजीत सिंह से पुलिस सम्बन्धित अन्य जानकारी ली एसपी संजय सिंह थाना मे बने खेलकूद मैदान व बनी देशी झोपड़ी की प्रसंसा की आप ने कहा की पुलिस व जनता के बीच बेहतर संवाद स्थापित बना रहना चहिए थाना मे आये सभी आवेदनो पर जांच व उचित कार्यवाही पूरी तात्परता से करे मनगवाँ थाना के बाद टीआई समरजीत सिंह को अपने साथ लेकर गढ़ थाना की ओर गए अब गढ़ थाना का निरीक्षण एसपी द्वारा किया जा रहा है